Madhya pradesh news-इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात एक व्यक्ति को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. यात्री शारजाह जाने के लिए इंदौर से उड़ान भरने वाला था. एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री की तलाशी ली, जिसमें 26 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद हुई. विदेशी करेंसी में डॉलर और यूरो जब्त किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टम विभाग ने विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है और जांच एजेंसियां फिलहाल यात्री से पूछताछ कर रही हैं.


बैग में मिले नोट 
हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरती है, फ्लाइट नंबर IX-255 शनिवार रात 12 बजे इंदौर से उड़ान भरती है. बताया जा रहा है कि, जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और उसमें छिपा हुआ नोट बरामद किया. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग या अवैध मुद्रा के हस्तांतरण से जुड़ा हो सकता है, और मामले की गहन जांच की जा रही है.


पांच देशों की मिली करेंसी
आरोपी यात्री के पास 26 लाख रुपए की विदेशी करेंसी जब्त हुई है, इसमें डॉलर और यूरो शामिल है.  8000-अमेरिकी डॉलर, 500- न्यूजीलैंड डॉलर, 60-पाउंड, 40-रियाल, 19,665-यूरो शामिल हैं. 


करेंसी को किया जब्त 
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. अब सीमा शुल्क विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.