Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आईआईटी इंदौर के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. हत्या की वजह ऑनलाइन गेम और सट्टे की लत बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर आईआईटी के बीटेक फर्स्ट ईयर के 17 वर्षीय छात्र रोहित ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र रोहित मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा का रहने वाला था. फिलहाल रोहित के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


ऑनलाइन गेम की लत सुसाइड की वजह


जानकारी के मुताबिक, आईआईटी के बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र रोहित आईआईटी के विक्रम साराभाई हॉस्टल में रहता था. रोहित के दोस्तों के मुताबिक, उसे ऑनलाइन गेम का लत था. वह ऑनलाइन सट्टे की लत में पड़ गया था. जिसके चलते उसको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस नुकसान से वह बाहर नहीं निकल पाया. शायद यही वजह रही होगी, जिसके कारण रोहित ने सुसाइड किया हो. 


दोस्तों से पूछताछ में हुआ खुलासा


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 8.30 बजे रोहित के सभी दोस्त डिनर के लिए डाइनिंग हॉल गए थे. दोस्तों ने अपने साथ रोहित को भी चलने को कहा. लेकिन उसने मना कर दिया. जब दोस्त डिनर करके लौटे तो देखा कि रोहित फंदे पर लटका हुआ था. दोस्तों ने तुरंत इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन को और सिमरोल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने  शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. 


पुलिस कर रही जांच


मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया है. उसके कॉल डिटेल और मोबाइल ऐप्स की जांच की जाएगी. यह भी पड़ताल की जाएगी कि उसे कोई धमकी तो नहीं दे रहा था. साथ ही उसके बैंकअकाउंट की जांच कर पता लगाया जाएगा कि उसने किस-किसको पैसा ट्रांसफर किया है. उसने कहीं किसी से लोन तो नहीं लिया है. 


ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर ने बेरहमी से की थी लेडी डॉक्टर की हत्या, CID की जांच में चौंकाने वाला खुलासा