Indore Prayagraj Maha Kumbh Special Train: मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें समय-समय पर संचालित करता रहता है. वर्तमान में 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है. इस  महाकुंभ मेले में देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आएंगे. अगर आप उज्जैन, विदिशा, इंदौर या इसके आस-पास के हैं और महाकुंभ में डुबकी लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. दरअसल, भारतीय रेलवे इंदौर को प्रयागराज से सीधा जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. आइए जानते हैं इंदौर से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट व टाइमिंग...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन की बुकिंग शुरू


महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में 09371/09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से चार-चार फेरे लगाएगी. ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है. आप पीआरएस काउंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. बताते चले कि इस स्पेशल ट्रेन के अलावा आईआरसीटीसी भी एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ऐसे में कुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं को दो दोनो ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. वहीं, डिमांड को देखते हुए रेलवे द्वारा और भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो सकता है.


जानिए रूट व टाइमिंग


गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन और इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, और जनरल सेकंड क्लास कोच रहेंगे.


इन स्टेशनों पर होगा ठहराव


इंदौर-प्रयागराज के बीच चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की बुंकिग शुरू हो गई है. अगर बात करें इसके ठहराव की तो यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.


ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इंदौर से चंद घंटों में पहुंचेगे प्रयागराज, महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए चलेगी स्पेशल फ्लाइट; जानिए किराया


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!