Mahakumbh 2025: इंदौर से चंद घंटों में पहुंचेगे प्रयागराज, महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए चलेगी स्पेशल फ्लाइट; जानिए किराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2587192

Mahakumbh 2025: इंदौर से चंद घंटों में पहुंचेगे प्रयागराज, महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए चलेगी स्पेशल फ्लाइट; जानिए किराया

Mahakumbh 2025 Indore to Prayagraj Flight: महाकुंभ के मौके पर इंदौर से प्रयागराज के लिए  स्पेशल फ्लाइट चलेगी. एलायंस एयर कंपनी एमपी के इंदौर से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके लिए बुंकिग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कितना लगेगा किराया? 

Mahakumbh 2025: इंदौर से चंद घंटों में पहुंचेगे प्रयागराज, महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए चलेगी स्पेशल फ्लाइट; जानिए किराया

Mahakumbh 2025 Indore to Prayagraj Flight: हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही खास माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने मात्र से जातक के समस्त पाप धुल जाते हैं. कुंभ मेले का आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है. इस साल 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ मेले में देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आएंगे. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार लगभग हर राज्य से स्पेशल ट्रेन, बस और फ्लाइट की सेवा शुरू कर रही है. इसी क्रम में एलायंस एयर कंपनी एमपी के इंदौर से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रही है.

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा. इसको देखते हुए एमपी के इंदौर से  प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. यह फ्लाइट 11 जनवरी से संचालित होगी. इसका संचालन एलायंस एयर कंपनी करेगी. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 9I342 हर शनिवार को इंदौर से शाम 8.05 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होकर रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं, प्रयागराज से हर सोमवार को फ्लाइट संख्या 9I340 शाम 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. 

बुकिंग शुरू
बताते चले कि इंदौर से प्रयागराज के लिए पहले भी फ्लाइट का संचालन होता था. जिसका संचालन विंटर शेड्यूल में बंद हो गया था. वहीं, महाकुंभ मेले को देखते हुए इसका संचालन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. एलायंस एयर कंपनी ने तीन कैटेगरी में इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है. पहली कैटेगरी सुपर सेवर की है. जिसका किराया  4 हजार 724 रुपए है. इसके बाद दूसरी वैल्यू कैटेगरी है. जिसका किराया 12 हजार 074 रुपए है. वहीं, तीसरी कैटेगरी फ्लैक्सिबल है. जिसका किराया 20 हजार 999 रुपए है. जानाकरी के मुताबिक, कंपनी इस फ्लाइट का संचालन एटीआर-72 से करेगी. इसमें बैठने की क्षमता 48 से 78 सीटों तक होती है.

कुंभ मेले के लिए शुरू हो रही स्पेशल फ्लाइट
गौरतलब है कि जनवरी-फरवरी में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होने आएंगे. इसी को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां अपनी सेवाओं में नए रूट को जोड़ रही हैं. इंदौर से प्रयागराज के रूट पर फ्लाइट की काफी डिमांड थी. पहले भी इस रूट पर फ्लाइट चलती थी. हालांकि बाद में इसे बंद कर दिया गया. महाकुंभ के दौरान शुरू होने जा रही इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट सेवा से यात्रियों को आने जाने में सहुलियत होगी. मीडिया सूत्रों की माने तो इंडिगों कंपनी द्वारा जल्द ही शुरू करेगी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news