Indore To Mumbai New Toll Rate: इंदौर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को बाय रोड ट्रैवल करना महंगा पड़ सकता है. 1 सितंबर से इंदौर से मुंबई के बीच नेशनल हाईवे पर टोल की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. ऐसे में यात्रियों को टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दर के साथ टोल टैक्स चुकाना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा नए रेट तय कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 सितंबर से नए रेट  
इंदौर-मुंबई नेशल हाईवे रूट पर 1 सितंबर से टोल टैक्स बढ़ने वाला है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई व्यवस्था को प्रभावी कर दिया है. ऐसे में अब सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा पर लोगों को 1 सितंबर से बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी. 


सोनवाय टोल प्लाजा 
इंदौर से मुबंई जाते समय नेशल हाईवे के सोनवाय टोल प्लाजा पर कार की सिंगल ट्रिप के अब तकर 30 रुपए लगते थे, जो 1 सितंबर से बढ़कर 40 रुपए होने वाला है. वहीं, बस का टोल 100 रुपए से बढ़ाकर 135 रुपए हो गया है. लाइट कमर्शियल वाहनों को 50 रुपए की जगह 65 रुपए चुकाना होगा. 


खलघाट टोल प्लाजा 
सोनवाय टोल प्लाजा के अलावा खलघाट टोल नाका पर सिगंल ट्रिप के लिए कार पैसेंजर्स को अब तक 65 रुपए टोल देना होता था, जो बढ़कर 70 रुपए हो गया है. बस का टोल 230 रुपए से बढ़कर 250 रुपए हो गया है, जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़कर 125 रुपए हो गया है. 


ये भी पढ़ें- MP में अब रात में नहीं छलका सकेंगे जाम! इन शहरों के पब-बार के लिए आदेश हुए जारी


2 लाख से ज्यादा वाहन
जानकारी के मुताबिक इस रुट पर रोजाना 2 लाख से ज्यादा वाहन चलते हैं. ऐसे में टोल टैक्स बढ़ने से इस रूट पर यात्रा करने वाले 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों की जेब पर असर पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें- पत्नी के लिए पति ने नहीं बनाया पोहा, नवविवाहिता ने उठाया हैरान करने वाला कदम


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!