Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां  पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ है. आईबी से मिली इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक कश्मीर में जेहाद करने की तैयारी में थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक,  सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर पुलिस के साथ ऑपरेशन कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के अशरफी कॉलोनी से तीनों युवकों को उठाया है. एजेंसी ने अयान, जुनैद और कासिम को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई से जुड़े थे. ये आरोपी कश्मीर में जेहाद करने की तैयारी में थे. 


आईबी के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एजेंसी ने अयान, जुनैद और कासिम एरेस्ट किया है. इन्हें आज इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस और एटीएस की टीम ने करवाई है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गई है और हर एक कनेक्शन की जानकारी को लेकर पूछताछ लगातार आरोपियों से की जा रही है.


खबर पर अपडेट जारी है....