MPPSC SET Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा आज रविवार को आयोजित होगी. परीक्षा दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक चलेगी. एमपी में राज्य पात्रता परीक्षा के लिए  12 जिलों में 323 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश के एक लाख 21 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा (MPPSC SET Exam) ऑफलाइन पद्धति से होगी. इसके लिए मार्च में विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें 21 मार्च से 20 अप्रैल से आवेदन मांगे गए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा एक सत्र में रविवार यानी 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी. 


इन जिलों में होगी परीक्षा 
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट (MPPSC SET) के लिए 12 जिलों में 323 केंद्र बनाए गए हैं. 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा के लिए एमपी लोक सेवा आयोग ने 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. ये पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. 


राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट (MPPSC SET) के लिए   राजधानी भोपाल में 43 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं, इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे, जिसके लिए शहर में 70 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आयोग की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. 


300 अंकों का होगा एग्जाम
MPPSC SET एग्जाम रविवार  दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगा. प्रत्येक उम्मीदावरों को दो प्रश्न पत्र हल करना होगा. पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे. दोनों पेपर मिलाकर कुल 300 अंक हैं. उम्मीदवारों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे. सभी प्रश्न आब्जेक्टिव रहेंगे. जिसका उत्तर ओएमआर शीट में भरना होगा. जानकारी के मुताबिक, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेपर होंगे. सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे. जबकि गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- एमपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, भोपाल और पचमढ़ी में भयंकर ठंड; जानिए कहां कितना तापमान