पानी की मैली टंकी बढ़ाएंगी बीमारियों की एंट्री, एक घंटे में कैसे करें खुद से साफ?
Advertisement
trendingNow12558999

पानी की मैली टंकी बढ़ाएंगी बीमारियों की एंट्री, एक घंटे में कैसे करें खुद से साफ?

पानी की टंकी को काफी दिन यूज कर लिया जाए तो ये गंदी हो जाती है, जिससे आपके और फैमिली मेंबर्स की सेहत को खतरा हो जाता है, ऐसे में सफाई बेहद जरूरी है. 

पानी की मैली टंकी बढ़ाएंगी बीमारियों की एंट्री, एक घंटे में कैसे करें खुद से साफ?

Paani Ki Tanki Kaise Saaf Karen: पानी की टंकी आपके घर का एक अहम हिस्सा है, , जो हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करती है. लेकिन अगर इसे समय-समय पर साफ न किया जाए, तो यह बीमारियों का घर बन सकती है. गंदे पानी से डायरिया, टायफॉइड, हेपेटाइटिस और दूसरी वॉटर बॉर्न डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हर 3 से 6 महीने में पानी की टंकी को साफ करना जरूरी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि इसे कैसे साफ करें? खासकर जब कोई प्रोफेशनल हेल्फ न मिल पाए. आइए जानते हैं कि आप एक घंटे के भीतर इसे खुद कैसे साफ कर सकते हैं.

पानी की टंकी साफ करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

1. जरूरी सामान तैयार करें

-दस्ताने, मास्क, और ब्रश
-ब्लीचिंग पाउडर या क्लोरीन
-पाइप या बाल्टी
-साफ कपड़ा और पानी निकालने वाला पंप

2. टंकी खाली करें
सबसे पहले, टंकी में भरा हुआ पानी पूरी तरह से निकाल दें. अगर पानी ज्यादा है, तो इसे बाल्टी या मोटर पंप की मदद से बाहर निकालें.

3. अंदरूनी सफाई
एक ब्रश की मदद से टंकी की दीवारों और फर्श को स्क्रब करें. यदि काई या गंदगी जमी हो, तो इसे अच्छी तरह से रगड़कर हटाएं. अगर दाग सख्त है तो सावधानीपूर्वक एसिड का यूज करें.

4. डिसइंफेक्ट करना
ब्लीचिंग पाउडर या क्लोरीन को पानी में मिलाकर टंकी के अंदर डालें और इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. ये कीटाणुओं और बैक्टीरिया को मारने का काम करेगा.

5. फिर पानी से धोएं
टंकी को साफ पानी से 2-3 बार अच्छी तरह धोएं ताकि कोई रसायन या गंदगी न रह जाए.

नियमित सफाई जरूरी
गंदे पानी की टंकी न सिर्फ पीने के पानी को प्रदूषित करती है, बल्कि त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं को भी बढ़ा सकती है. टंकी की नियमित सफाई आपको और आपके परिवार को सेहतमंद रखती है.

ये सावधानियां बरतें

1. हमेशा सफाई करते समय दस्ताने और मास्क पहनें.

2. टंकी की सफाई के बाद इसे भरने से पहले पानी का टेस्ट करें.

3. अगर टंकी बहुत बड़ी है, तो प्रोफेशनल हेल्प लें.

Trending news