कौन है क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की लकी चार्म, जिनसे शादी के बाद चमकी किस्मत

IPL Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अय्यर अब तक आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं. इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर ने 2 जून 2024 को फैशन डिजाइनर श्रुति रघुनाथन से शादी की थी. हाल ही में दिए उन्होंने एक इंटरव्यू में वाइफ श्रति को अपना अपना लकी चार्म बताया.

1/7

कौन है श्रुति रघुनाथन

वेंकटेश अय्यर इस साल IPL 2024 में केकेआर की  खिताबी जीत के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन से शादी की थी. श्रुति रघुनाथन पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. श्रुति रघुनाथन ने कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. उन्होंने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीकॉम किया है.

2/7

फैशन डिजाइनर

श्रुति रघुनाथन ने NIFT से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह वर्तमान में बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम कर रही हैं. 

3/7

कब हुई थी शादी

वेंकटेश अय्यर और श्रुति रघुनाथन 2023 में सगाई करने से पहले कुछ सालों तक रिलेशनशिप में थे. वेंकटेश अय्यर और श्रुति रघुनाथन इस साल 2 जून को शादी के बंधन में बंधे.

4/7

गर्लफ्रेंड को दिया था किस

इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने दर्शकों की तरफ किस उड़ाया था. बाद में उन्होंने बताया कि यह किस उन्होंने अपनी पत्नी श्रुति रघुनाथन के लिए किया था, जो स्टेडियम में मौजूद थीं.

5/7

लकी चार्म

वेंकटेश अय्यर की श्रुति रघुनाथन से शादी उनके लिए लकी चार्म साबित हुई. अब वेंकटेश केकेआर टीम के अगले कप्तान बनने की दौड़ में हैं. अय्यर ने आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. 

6/7

IPL का हाईस्कोर

14 मैचों में अय्यर ने 158.80 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए और आईपीएल 2024 में अपना सर्वोच्च स्कोर 70 रन बनाया. 

 

7/7

KKR को दिलाई जीत

इसके अलावा, अय्यर के शानदार अर्धशतक की बदौलत केकेआर ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर अपना तीसरा आईपीएल खिताब हासिल किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link