महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव रिजल्ट बताने पर 1 करोड़ इनाम, लेकिन ये होगी शर्त
Indore News: अगर आप चुनावी नतीजों को सटीक बता सकते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये इनाम जीत सकते हैं. इंदौर में एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने महाराष्ट्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे बताने पर 1 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. लेकिन इसकी साथ कुछ शर्त रखी है.
Madhya Pradesh News: इंदौर की सरकारी देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे बताने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों की सही संख्या का सही अनुमान लगाने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के मात्रात्मक तकनीक और सांख्यिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. पी एन मिश्रा ने ‘भविष्यवक्ताओं और विभिन्न टेलीविजन समाचार चैनलों और प्रिंट मीडिया’ को यह साबित करने की चुनौती देने के लिए एक बड़ी राशि के इनाम की घोषणा की कि वे ‘चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करने के लिए अपनाई गई उनकी चुनावी पद्धतियां वैज्ञानिक हैं.’
असफल होने पर मांगनी होगी माफी
मिश्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह टीवी या प्रिंट मीडिया या यहां तक कि भविष्यवक्ता भी हो, इस चुनौती को स्वीकार कर सकता है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के ‘सीटवार’ परिणामों की सही भविष्यवाणी करके पुरस्कार राशि जीत सकता है. हालांकि पूर्व प्रोफेसर ने शर्त रखी कि अगर कोई भी व्यक्ति शर्त स्वीकार करता है और सटीक परिणाम बताने में असफल रहता है तो उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी.
VIDEO: शाहरुख खान को धमकाने वाला फैजान खान रायपुर में गिरफ्तार
रिटायर्ड प्रोफेसर ने दिया चैलेंज
रिटायर्ड प्रोफेसर ने कहा कि कुछ लोग, विशेषकर ‘तथाकथित’ ज्योतिष और काले जादूगर, बिना किसी वैज्ञानिक आधार के चुनावी भविष्यवाणियां करके समाज में अंधविश्वास फैलाते नजर आते हैं. उन्होंने यहां तक कि चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करने वाले मीडिया संगठनों को चुनौती दी कि वे साबित करें कि उनकी कार्यशैली वैज्ञानिक है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!