सचिन पायलट के `पायलट` बने जीतू पटवारी, विजयपुर उपचुनाव में छा रही ये कांग्रेसी जोड़ी
Sachin Pilot In MP: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो उनकी ये फोटो चर्चा में आ गई, जिसमें एमपी कांग्रेस के खिवैया जीतू पटवारी सचिन पायलट के `पायलट` बने दिख रहे हैं. पायलट ने मीडिया से भी बात दी.
Vijaypur By Election 2024: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एमपी दौरे पर हैं. वो विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए आए हैं.
सचिन पायलट के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा भी श्योपुर के विजयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके लिए पायलट जब मध्य प्रदेश पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया. कई सवालों के जवाब में पायलट ने बीजेपी को कमजोर बताया. कहा कि 2024 का लोक सभा चुनाव का परिणाम बताता है कि बीजेपी का अहंकार टूटा है. इस बीच एमपी कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी और सचिन पायलट की कार में बैठे एक फोटो वहां के मीडिय में छा गई.
बीजेपी का अहंकार टूट चुका
सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में कहा 2024 में बीजेपी का अहंकार टूटा. सरकार को अनेकों बिल लाकर संसद में वापस लेना पड़ा. आज देखें तो केंद्र सरकार बैकफुट पर है. केंद्र सराकर आज भी नेहरू की कांग्रेस सरकार को दोष दे रही है. आज गरीबी और अमीरी की खाई बढ़ती जा रही है. कुछ चिन्हित लोगों के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है. एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस अलग स्लोगन पर चलती है. हम कहते हैं पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे.
पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में इंडिया गठबन्धन की जीत का दावा किया. कहा हम सरकार बनाएंगे. झारखंड में इंडी गठबंधन की ही सरकार बनेगी. नई पीढ़ी 10 सालों से सरकारों को देख चुकी है. झारखंड के साथ केंद्र ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. दिल्ली के कार्यों को जनता पसंद नहीं कर रही है. हमारे यहां व्यक्ति नहीं पार्टी चुनाव लड़ती है