इंदौर में होम्योपैथी डॉक्टर के मर्डर के लिए अलीगढ़ से बुलाए 2 शूटर, चैट से खुला अवैध संबंध का घिनौना प्लान
Indore News: इंदौर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की उनके क्लिनिक में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि डॉक्टर की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने रची थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अलीगढ़ से डेढ़ लाख रुपये में दो शूटर हायर किए थे. इन शूटरों ने डॉक्टर की हत्या की. इस बीच डॉक्टर की हत्या करवाने वाले उज्जैन के वकील संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने सीडीआर और चैट के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज में सवार होकर जबलपुर से इंदौर जाएंगे दिव्यांग बच्चे, इन खास जगहों की करेंगे सैर
हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
बता दें कि इंदौर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या करवाने वाले वकील संतोष शर्मा ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस से बचता रहा. पुलिस के मुताबिक संतोष ने डॉक्टर की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के कारण हत्या की योजना बनाई थी. सीसीटीवी फुटेज में हत्या के दिन जो गाड़ी नजर आई थी वह संतोष की थी.
यह भी पढ़ें: 6 लाख रुपए और नौकरी, धर्मांतरण के लिए दिया था लालच, पति-पत्नी पर केस दर्ज
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 27 दिसंबर को इंदौर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या कर दी गई थी. रात करीब 10 बजे होम्योपैथिक डॉक्टर की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लीनिक में मरीज बनकर आए 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की साजिश डॉक्टर की पत्नी सोनाली और उसके प्रेमी वकील संतोष ने रची थी. संतोष ने अलीगढ़ में अपने पुराने दोस्त से मदद मांगी, जिसके बाद उसने 1.5 लाख रुपये में 2 शूटर हायर किए. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!