साउथ अफ्रिका से आए NRI कपल से लूटा बैग, इंदौर पुलिस ने 2 घंटे में पड़के आरोपी
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विदेशी कपल से साथ लूट का मामला सामने आया है. कपल साउथ अफ्रिका से इंदौर घूमने के लिए आया था, जहां उनके साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
Indore News: इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. एक नए मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना के कुछ ही घंटे में विजयनगर थाना पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका से एक एनआरआई दंपत्ति घूमने के लिए इंदौर आए हुए थे. जब वे लोग विजयनगर थाना क्षेत्र से ऑटो से जा रहे थे तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने उनका बैग छीनकर फरार हो गए. तुरंत दंपति ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत विजयनगर थाने पर दर्ज कराई.
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
विजयनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तत्काल घेराबंदी दो बदमाशों को पकड़ा. दोनों बदमाशों को भागने के दौरान हाथ पैर में चोट भी लगी थी. पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाने लाकर इनकी जानकारी निकाली गई तो दोनो बदमाश सूरज पटेल और दीपक सिंगोलिया खजराना थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश निकले. जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
2 लाख की ब्राउन शुगर बरामद
इधर, अलग मामले में इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. आरोपी के पास से 27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी का नाम महेश पाल है, जो शिवनगर मुसाखेड़ी, इंदौर का निवासी है. पुलिस के अनुसार, महेश पाल अवैध नशा बेचने और सेवन करने का आदी है और इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आरोपी पर पहले से इंदौर के तेजाजी नगर, चंदन नगर, आजाद नगर और छत्रीपुरा थानों में मारपीट, अवैध मादक पदार्थ रखने और अन्य अपराधों के कुल चार मामले पंजीबद्ध हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!