इंदौर में जमकर गरजे जेपी नड्डा, विरोधियों पर साधा निशाना, बोले-सब कुछ बदला लेकिन..!
mp news-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
madhya pradesh news-इंदौर में रविवार को NACO के कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि जिस उत्साह के साथ मैं आप सभी को देख रहा हूं. उससे पता चलता है कि आप एड्स की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि एड्स को लेकर चर्चा करने में कई संकोच नहीं करना चाहिए. जब मैं इस पर बात कर सकता हूं तो आपको भी समाज में जाकर खुलकर चर्चा करना चाहिए.
भारत अब लेने वाला देश नहीं
संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि क समय ऐसा था जब भारत में टिटनेस की दवा को 40 साल, टीबी की दवा को 30 साल और जापानी बुखार की दवा को आने में 100 साल लग गए. लेकिन अब भारत ऐसा बदला की कोरोना आने के 9 महीने के अंदर भारत ने वैक्सीन बनाकर दुनिया को दी. यह बदलता भारत है, भारत ने पीपीई किट बनाए, आईसीयू में जगह तैयार की, सैनेटाइजर, मास्क बनाए. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज कोरोना वैक्सीन बनाने का अभियान भारत में चला. 2020 करोड़ डोज बनाने का काम भारत ने किया है, यह लेने वाला नहीं देने वाला भारत है.
एड्स की सस्ती दवाइयां बनाई
नड्डा ने कहा कि, एक समय था जब दुनिया में एड्स की दवा नहीं थी. लेकिन जब दवा आई तो इतनी महंगी थी की गरीब आदमी उन दवाओं को ले नहीं सकता था. हमारे देश की कंपनियों ने दुनिया में एड्स की सबसे सस्ती और इफेक्टिव दवाइयां बनाई हैं. हम देश के 95% एचआईवी मरीजों तक समय पर दवा पहुंचा रहे हैं.
हेल्थ केयर हुआ मजबूत
उन्होंने कहा कि विज्ञान और खासकर हमारे भारत के लोग हेल्थ केयर सिस्टम को लेकर काफी सजग हो गए हैं. हमारा हेल्थ केयर सिस्टम पहले से कई गुना मजबूत हुआ है. मैं इस बीमारी में लगे हेल्थ वर्कर और हेल्थ प्रोवाइडर को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना तो मुझे एचआईवी प्रोटेक्शन को लेकर एक्ट में सुधार करने का मौका मिला.
विरोधियों पर साधा निशाना
इस दौरान जेपी नड्डा ने विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र में बीजेपी सरकार के आने के बाद एड्स पर कंट्रोल रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ कोरोना वैक्सीन के सफर का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि फिर भी लोग बोलते हैं कि बीजेपी सरकार आने के बाद देश में कुछ नहीं बदला. मैं कहता हूं सब कुछ बदल गया लेकिन तेरा स्टेटस नहीं बदला. तुम निपटते ही रह गए, तुम ऐसे ही रहोगे. तुम नहीं बदले, बाकी सब बदल गया है.