मांधाता, नेपानगर, पोहरी से बीजेपी, ब्यावरा और करेरा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत
इस खबर में आपको मांधाता, नेपानगर, ब्यावरा, करैरा, पोहरी, सीट के नतीजों का पल-पल का अपडेट मिलेगा. पढ़ते रहिए....
भोपालः 28 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर बाद पहला रुझान सामने आएगा. है. जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी है, क्योंकि ये नतीजे करेंगे के प्रदेश का राजनीतिक भविष्य क्या होगा. इन उपचुनाव में शिवराज सरकार के 14 मंत्री चुनाव मैदान में थे. लिहाजा इन मंत्रियों की सीटों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जी मध्य प्रदेश आपको दे रहा है. हम आपको मंधाता, नेपानगर, ब्यावरा, करैरा, पोहरी सीटों चुनाव लड़ रहे सिंधिया समर्थकों के सियासी भविष्य का फैसला आज होने वाला है, बने रहिए इस खबर पर......
चुनाव अपडेट्स:
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी 26015 वोटों से जीती
ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी 12143 मतों से जीते
मांधाता से बीजेपी के नारायण पटेल को 80,394 वोट मिले वहीं कांग्रेस के उत्तम पाल को 58,265 वोट मिले.
मांधाता विधानसभा पोस्टल बैलट में भी भाजपा प्रत्याशी को 424 वोट की लीड मिली 21 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी 21900 वोट से जीते
नेपानगर विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी 13 राउंड के बाद 14937 वोटों से आगे
पोहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 1472 वोटों से आगे
नेपानगर 10 वें राउंड में 52 वोटो से बीजेपी पिछड़ी
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल कुल बढ़त 13041 वोटों से आगे
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल 10 राउंड में 11824 वोटों से आगे
ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी आगे, छठवें राउंड के बाद कांग्रेस 9211 मतों से आगे
7 राउंड की गणना के बाद मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल 8821 वोट से आगे
ब्यावरा विधानसभा में पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी 9662 मतों से आगे
शिवपुरी पोहरी विधानसभा से आगे भाजपा 248 वोटों से आगे चल रही है
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल चौथे राउंड में 2292 वोटों से आगे चल रहे हैं
बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी 3548 वोटों से आगे
बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुमित्रा 2700 वोट से आगे चल रही है
ब्यावरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी 2484 वोटों आगे चल रहे हैं
शिवपुरी जिले की करैरा सीट से पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रागीलाल 1100 वोट से आगे
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल कांग्रेस के उत्तमपालसिंह से 1533 मतों से आगे
शिवपुरी जिले की पोहरी सीट बसपा के कैलाश कुशवाह 40 वोट से आगे चल रहे हैं
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी 1624 वोटों से आगे चल रहे है
बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर लगभग 700 वोटों से आगे चल रही हैं
ब्यवारा पहले राउंड में 1008 वोटो से बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह आगे चल रहे हैं
MP by election 2020 Result live update: सांवेर में शुरू हुई काउंटिंग, बैलेट पेपर की गिनती चालू है
1. करैरा की राजनीति
इस सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस यहां सहानुभूति चाहती है. दरअसल, बसपा के टिकट पर तीन बार चुनाव हार चुके प्रागीलाल जाटव को उसने इसी मकसद से उतारा है. भाजपा से जसवंत जाटव प्रत्याशी हैं. अनुसूचित जाति की सीट पर दलबदल भी मुद्दा बनता जा रहा है. हालांकि बसपा के टिकट पर तीन बार चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव हार चुके है देखना होगा क्या वह कांग्रेस से कुछ कमाल कर पाते है या नहीं.
2018 के नतीजे
करैरा विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आती है. 2018 में आईएनसी से जसवंत जाटव ने भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार खटीक को 14824 वोटों के मार्जिन से हराया था. अब तक हुए चुनाव में यहां 7 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा और 1 बार बीएसपी को जीत मिली है.
2. पोहरी की राजनीति
जातिगत समीकरण देखते हुए बीजेपी ने इस सीट से शिवराज सरकार में मंत्री सुरेश धाकड़ को उतारा है. खुद सीएम शिवराजसिंह चौहान भी इसी समाज के हैं, लिहाजा उन्होंने समाज के प्रत्याशी को जितवाने के लिए चार सभाएं की है. यहां कांग्रेस ने ब्राह्मण कैंडिडेट हरिवल्लभ शुक्ला को टिकट दिया है. इस कारण ठाकुर वोट कांग्रेस के हाथ से छिटक सकता है.
2018 के नतीजे
पोहरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेशके शिवपुरी जिले में आती है. 2018 में कांग्रेस के सुरेश धाकड़ ने बहुजन समाज पार्टी के कैलाश को 7,918 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर अब तक हुए चुनाव में 4 बार भाजपा 4 बार कांग्रेस और 2 बार जनसंघ को जीत मिली है.
3. मांधाता की राजनीति
भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के सामने कांग्रेस के राजनारायण के बेटे उत्तम पाल सिंह मैदान में है. जो इस समय मजबूत नजर आ रहे है. यहां भाजपा को काफी मेहनत करनी पड़ रही है. खुद शिवराज सिंह चौहान को इस क्षेत्र में चार सभाएं करनी पड़ गई. यहां तक की सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी सभाएं कर चुके है. वहीं लंबे समय से टिकट की उम्मीद में बैठे भाजपा के नरेंद्र तोमर भी पार्टी के साथ खड़े नहीं दिख रहे है. जिसका फायदा कांग्रेस के उत्तमपाल को इस चुनाव में मिल सकता है.
2018 के नतीजे
मांधाता विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आती है. 2018 में आईएनसी से नारायण सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र सिंह तोमर को 1,236 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर अब तक हु्ए चुनाव में 2 बार भाजपा और 1 बार कांग्रेस को जीत मिली है.
4. नेपानगर की राजनीति
कांग्रेस से दो बार चुनाव हार चुके रामकिशन पटेल की स्थिति मजबूत दिख रही है. इस्तीफा देने के कारण भाजपा में आई सुमित्रा कास्डेकर से लोग नाराज दिखाई दे रहे थे. यहां दोनों प्रत्याशी कोरकू समाज के हैं और ये ही जीत-हार तय करते है. 2018 के चुनाव में सुमित्रा से हारी भाजपा की मंजू दादू की नाराजगी भी देखने मिली थी. देखना होगा तीसरी बार के प्रयास में क्या कांग्रेस के रामकिशन चुनाव जीतते है या नहीं
2018 के नतीजे
नेपानगर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आती है. 2018 में आईएनसी से श्रीमती सुमित्रा देवी ने भारतीय जनता पार्टी के मंजू राजेन्द्र दादू को 1,264 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर अब तक 4 बार भाजपा 4 बार कांग्रेस और एक बार जेएनपी जीती है.
5. ब्यावरा की राजनीति
कांग्रेस के गोवर्धन दांगी के निधन से खाली हुई इस सीट पर भाजपा अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है. भाजपा प्रत्याशी नारायण पवार का सामना इस बार कांग्रेस के ऐसे प्रत्याशी रामचंद्र दांगी से है, जो जमीनी पकड़ के मामले पीछे दिखाई देते है. भाजपा संगठन यहां पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है, इसके मुकाबले कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट कमजोर दिख रहा है. देखना होगा क्या दूसरे मौके में नारायण पवार जीतते है या फिर रामचंद्र दांगी को जीत मिलेगी
2018 के नतीजे
ब्यावरा विधानसभा सीट मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आती है. 2018 में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने भारतीय जनता पार्टी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर अब तक 4 बार भाजपा 4 बार कांग्रेस की जीत हुई है.
WATCH LIVE TV