छतरपुर SDM के मुंह पर कालिख पोतने की घटना को जबलपुर कमिश्नर ने कायराना हरकत बताया
जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ये हरकत कायराना, बेहद शर्मसार और घटिया कृत है. कमिश्नर का कहना है कि विरोध प्रदर्शन की कुछ मर्यादाएं होती हैं अधिकारी या कर्मचारी को आप इस तरह बेइज्जत नहीं कर सकते है.
जबलपुर: छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने की घटना को लेकर प्रदेशभर के अधिकारी-कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायाब तहसीलदार सोमवार और मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर हैं. इस दौरान तहसील से जुड़े सभी कामकाज भी रहे. संघ अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने रविवार को कहा था कि काम का बहिष्कार तहसीलदारों और नायाब तहसीलदारों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में किया जा रहा है. वहीं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों में भी घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
कांग्रेस नेता ने पोती थी SDM के मुंह पर कालिख, अब विरोध में उतरे तहसीलदार, कामकाज भी रहेगा ठप
कमिश्नर ने कहा बेहद शर्मसार और घटियाकृत
जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी का कहना है कि इस घटना की पूरी जांच कराई जा रही है. आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई है. साथ ही इस घटना में लिप्त किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ये हरकत कायराना बेहद शर्मसार है. घटिया कृत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया है. कमिश्नर का कहना है कि विरोध प्रदर्शन की कुछ मर्यादाएं होती हैं. अधिकारी या कर्मचारी को आप इस तरह बेइज्जत नहीं कर सकते हैं. इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही जबलपुर कमिश्नर ने अधिकारियों कर्मचारियों से अपील भी की है कि वे धैर्य बनाकर रखें, हड़ताल करने की कोई जरूरत नहीं है. अधिकारियों कर्मचारियों को ये कर्तव्य होता है कि वह हर परिस्थिति में काम कर सकें.
MP की महाभारत में पायलट की एंट्री, कांग्रेस बोली- 'चंबल के रण में अब खुद्दार वर्सेस गद्दार'
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने चौरई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत थी. जिसके बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस नेता के पांच वर्षों के अपराध को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का आदेश दिया था. फिलहाल कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
WATCH LIVE TV