भोपाल: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था. इनमें कुछ ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया था. लेकिन कुछ ट्रेनें अभी भी नहीं संचालित जा रही थी. लेकिन इसी बीच प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल से भोपाल से गुजरने वाली हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इंटरसिटी के साथ ही जबलपुर जॉन से चलने वाली चार अन्य ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति दे दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BU: ओपन बुक पैटर्न पर होंगी यूजी की पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं, यहां जानें डिटेल्स


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से इंटरसिटी ट्रेन शुरू होगी. हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन हबीबगंज से सुबह 5:10 से चलकर 10:30 पर जबलपुर पहुंचेगी. जबकि जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी जबलपुर से दोपहर 3:50 से चलकर उसी रात 9:55 पर हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम और मदन महल स्टेशन पर रुकेगी. अधिक जानकारी यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


जुलाई में कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें क्या है मोदी सरकार का प्लान !


जबलपुर-भोपाल के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा
इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा जबलपुर-भोपाल के यात्रियों को होगा. यह ट्रेन रोजना अप-डाउन करने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. यात्री ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. हालांकि जनरल टिकट काउंटर शुरू नहीं होने की वजह से यात्रियों को टिकट निर्धारित समय से 2 घंटे पहले बुक करनी होगी.


WATCH LIVE TV