अब रेल के कोच में रहेंगे कोरोना के मरीज, आइसोलेशन के लिए जबलपुर के इस स्टेशन पर खड़ी की गई ट्रेन
रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच में रेलवे के ही डॉक्टर मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन तय करेगा कि इन कोचों में किसको आइसोलेट करने की जरूरत है.
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच जबलपुर में रेलवे की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है. वैसे तो कोरोना संकट के दौर में मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे है, लेकिन रेलवे मानों संकट मोचन के रूप में सामने आया है.
चाहें देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई करने की बात हो या फिर मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच तैयार करने की, रेलवे कहीं भी पीछे नहीं है. आज जबलपुर के मदन महल स्थित पिंक स्टेशन में 24 कोच की आइसोलेशन ट्रेन खड़ी की गई है. जिसमें शुरुआती दौर में 5 कोचों को तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोविड से जंग में साथ आए धर्मः मदरसे में बन रहा 30 बेड का सेंटर, गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने शहर के मदन महल स्टेशन पर संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के लिए ये 24 कोच वाली ट्रेन तैयार की है. 24 कोचों में अभी 5 कोच पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, जबकि बाकी का तैयार होना अभी बाकी है.
हर कोच में 14 लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था है. इन कोचों में ऑक्सीजन सहित अन्य मेडिकल सुविधाएं रेभी गई हैं. हालांकि गंभीर मरीजों के लिए ये कोच नहीं बनाए गए हैं.
महिलाओं के लिए अलग कोच
आइसोलेशन कोचों में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है.साथ ही हर कोच की विंडो पर रेलवे द्वारा कूलर के साथ-साथ ट्रेन का तापमान ना बढ़े इसको देखते हुए ट्रेन की छत पर शीट्स भी बिछाई गई हैं.
रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच में रेलवे के ही डॉक्टर मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन तय करेगा कि इन कोचों में किसको आइसोलेट करने की जरूरत है.
Watch LIVE TV-