Jaipur news: जयपुर के दिल्ली रोड स्थित निम्स यूनिवर्सिटी में आज मोटिवेशनल सेशन फॉर यूथ का आयोजन हुआ. इस मोटिवेशन सेशन में जाने वाले इंटरनेशनल स्पीकर आफरीन खान और डिविजा हर्बल केयर की चेयरपर्सन राधिका चीमा और राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोशी ने संबोधित कर युवाओं को प्रोत्साहित किया आपको बता दें डिवीजा हर्बल केयर की चेयरपर्सन राधिका चीमा ने युवाओं के साथ अपने जीवनी पर विचार प्रकट करते हुए युवाओं को मोटिवेशन करते हुए कहा कि अगर आप जिंदा है तो जिंदा दिखना बहुत जरूरी है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप खुश है तो खुश को महसूस करना बहुत जरूरी है,हम तब तक खुश नहीं है, जब तक खुशी हम सामने वाले से पाते है, हम तभी खुश है जब हम खुशी देने का प्रयास करते है चाहे वह परिवार हो, गांव वालों को,दोस्तों को, अपने समाज को कितना देंगे. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल आफरीन खाने ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तनाव हर परिस्थितियों में आती है लेकिन इससे बाहर निकलकर खुशी और जीवन जिना ही जिंदगी है आफरीन खान अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर है 


जिन्होंने 52 से अधिक कंट्री में 25 साल से मोटिवेशन स्पीच दे चुके है. राजस्थान विधानसभ स्पीकर डॉ.सीपी जोशी ने इस मोटिवेशनल सेशन में अपने जीवन के विचार शेयर किए तो वहीं युवाओं को मोटिवेशन करते हुए बताया कि यदि आपकों परिवार की ओर से मौका मिला है तो बेस्ट से बेस्ट करने के लिए पूरी ताकत लगाकर पढाई करे नई पीढी को आज सेल्फ कोंफिडेशन होना चाहिए आजीदी के 75 साल बाद हमारे देश में इंफ्राट्रेक्चर सुविधा मिल रही है जो पहले नहीं थी आईटी के बाद ओर सुविधाए बढी है सभी सूचनाए उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें- राजसमंद: इस स्कूल के नव निर्मित भवन का लोकार्पण, बीडी कल्ला और सीपी जोशी रहे मौजूद


यदि देश का युवाओ सेल्फ कॉन्फिडेट रखेगा खुद आगे बढेगा देश निर्माण में भागीदारी निभाएगा तीनों के सेशन के बाद निम्स यूनिवर्सिटी डायरेक्टर डॉ पंकज सिंह ने भी मोटिवेशन स्पीच दी डॉ पंकज सिंह ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों के जीवन में तनाव आ गया है बच्चों को मोटिवेशन देना बेहद जरूरी है युवाओं को जिंदगी में कुछ कर गुजरने की संदेश को लेकर यह मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ


REPORTER- DAMODAR RAIGAR