ग्वालियर: ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान के मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया के तेवर साफ दिखे, लेकिन इस दौरान उनके गले पर पड़ा दुपट्टा भी चर्चा का विषय बन गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कार्यक्रम में जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के गले पर बीजेपी का टुपट्टा था तो वहीं सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते पहनते थे. हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा डाल भी लिया.



इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की धारा वल्लभ भवन से शुरू होकर प्रदेश की गलियों तक पहुंची. प्रदेश में दो मुख्यमंत्री थे, एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह. 



वहीं सिंधिया के गले में दो-दो दुपट्टा देखकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि श्री अंत जी, गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे. अगर भाजपा में गए हैं तो हिम्मत दिखाकर ट्विटर प्रोफाइल पर भाजपा नेता भी लिख लो और गले से कांग्रेस का दुपट्टा उतार दो.



WATCH LIVE TV