Bihar Weather 7 January 2025: बिहार के ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के वजह से आज रात बिहार के कई जिलों में पारा लुढ़कने वाला है. पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Weather 7 January 2025: बिहार के ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के वजह से आज रात बिहार के कई जिलों में पारा लुढ़कने वाला है. पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में मध्यम से घने कुहासे का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है. जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
आज पटना में शाम से ही अधिकांश इलाकों में घना कुहासा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही है. मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. उसमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है. पटना में आज रात में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- HMPV Virus: भारत पहुंचा HMPV वायरस, कोरोना की तरह इसके लक्षण, बिहार में अलर्ट मोड पर स्वास्थ विभाग
पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
जहां एक तरफ राजधानी पटना में लोग ठंड से परेशान है तो दूसरी तरफ बढ़ता वायु प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. पटना में आज AQI 301 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा इको पार्क के इलाके में AQI 271 पहुंच गया है जो कि चिंता की बात है. क्योंकि इको पार्क के इलाके में काफी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते है.
लोगों का कहना है कि पहले इको पार्क के इलाके में पानी का छिड़काव होते रहता था, लेकिन आज कल नहीं हो रहा है. जरूरत है पानी का छिड़काव हो. पटना के अलावा हाजीपुर में AQI लेवल 304, भागलपुर में 298, आरा में 258, अररिया में 276 पहुंचा हुआ है.
इनपुट- निषेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!