Paush Purnima 2024: सनातन धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व है. हर महीने एक पूर्णिमा आती है, जिस दिन व्रत, दान, स्नान, सूर्य देव की पूजा करने और अर्घ्य देने का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और स्नान-दान करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. जनवरी के महीने में पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी. जानिए इस पूर्णिमा की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा 2024
पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. अगर आप भी पौष पूर्णिमा की तारीख को लेकर 24 और 25 जनवरी में कंफ्यूज हैं तो अब मत होइए. हिंदू पंचांग के मुताबिक, 24 जनवरी 2024 की रात 9 बजकर 24 मिनट से पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुरू होगी. ये अगले दिन यानी 25 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसे में 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी.


कब रखा जाएगा पौष पूर्णिमा 2024 का व्रत
पौष पूर्णिमा की शुरुआत भले ही 24 जनवरी की रात 9.24 बजे से हो रही है, लेकिन हमेशा व्रत  उदयातिथि पर रखा जाता है. ऐसे में पौष पूर्णिमा 2024 का व्रत 25 जनवरी 2024 को रखा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Purnima 2024: इस साल कब-कब पड़ रही हैं पूर्णिमा, तुरंत सेव कर लें डेट और उपाय


शुभ मुहूर्त
इस बार पौष पूर्णिमा पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. उस दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:12 बजे से 12:55 बजे तक है. इसके अलावा इस दिन  पुनर्वसु नक्षत्र , सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग का अद्भुत संयोग भी बन रहा है. माना जाता है कि इस शुभ योग में पुण्य और धार्मिक काम करने से ज्यादा फल मिलता है.  


पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम
- पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठें
- स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें
- इसके बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दें और बीज मंत्रों का जाप करें
- किसी जरूरतमंद की मदद करें. दान-पुण्य करें
- धार्मिक कार्यों में मन लगाएं 
- इस दिन मां लक्ष्मी को खीर चढ़ाना भी शुभ माना जाता है
- शाम को चांद की भी पूजा करनी चाहिए


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इन पर अमल करने से पहले एक बार धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.