Date of Birth: जन्म का हमारा दिन हमारे जीवन और व्यक्तित्व पर बहुत प्रभाव डालता है. जीवन में अलग क्षेत्रों में स्थिति कैसी रहेगी, इसमें भी लोग राशिफल और ज्योतिष का सहारा लेता है.अंक ज्योतिष के जरिए आप कई चीजों को जान सकते हैं. कई लोगों का विश्वास इन चीजों पर ज्यादा होता है. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे की मूलांक 5 व्यक्तित्व के लोग कैसे होते है. 
पांच नंबर का बड़ा महत्व  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंक ज्योतिष में नंबर 5 का बड़ा महत्व है. पूजा हो या कोई शुभ काम अंको के योग का बहुत महत्व होता है. इनके बारे में कहा जाता है कि ये काफी भावनात्मक प्रवृत्ति की होती है. चूकि ये इमोशनल होते हैं इसलिए इनके निर्णय पर इसका असर भी देखने को मिलता है.  लाइफस्टाइल बैलेंस्ड करने में इनको थोड़ी परेशानी होती है. 


मूलांक 5 के लोगों का व्यक्तित्व 


-ये लोग बहुत ही मेहनत पसंद होते हैं. 
-इनका स्वामी ग्रह बुध है. 
-इन लोगों को व्यापार में सफलता मिलती है. 
-ये लोग ज्ञानी बहुत होते हैं. 
-उनका व्यवहार सौम्य और तेज-तर्रार दोनों तरह का होता है. 
-इन लोगों में सही समय पर सही निर्णय की क्षमता होती हैं. 
-यह और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. 
-यह फैसला लेने के बाद पीछे हटते नहीं हैं. 
-ये लोग काफी खुशमिजाज व्यवहार के होते हैं.
-समाज में इन लोगों को खूब सम्मान मिलता है.


इनका रिलेशनशिप


-नए संबंध बनाने में इन्हें काफी खुशी मिलती है. 
-स्वभाव में मिलनसार होने के कारण, इनके दोस्त भी ज्यादा होती है.
-निजी जीवन में कई तरह की चैलेंज का  सामना करना पड़ सकता है. 


हेल्थ और करियर


एक बैंलेस जीवनशैली अपनाने के लिए इन्हें मेंटल वेलनेस पर फोकस करने की जरूरत होगी. इनका करियर बहुत अच्छा रहता है. इनका आर्थिक जीवन थोड़ा परेशानी भरा होता है, जिसके वजह से इनको संभल कर चलना चाहिए. इसके साथ ही इन लोगों को जल्दबाजी से बचना चाहिए, जल्दबाजी इनके लिए मुसीबत बन जाती है. 


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.