Ashadh Month 2024 Vrat Tyohar List: आषाढ़ का महीना हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना है, जिसका सनातन धर्म में बहुत महत्व है. पूजा-पाठ और व्रत त्योहार के लिए भी ये महीना बहुत महत्वपूर्ण है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिंदी महीनों के नाम नक्षत्रों के आधार पर रखे गए हैं. आषाढ़ महीने का नाम पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र पर आधारित है.  इस महीने गुप्त नवरात्रि, देवशयनी एकादशी, जगन्नाथ रथ यात्रा, मासिक शिवरात्रि आदि जैसे कई व्रत-त्योहार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से शुरू हो रहा है आषाढ़ का महीना 
हिंदू पंचाग के मुताबिक आषाढ़ का महीना 23 जून 2024 से शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई 2024 को समाप्त होगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस महीने से देवी-देवताओं का विश्राम काल शुरू हो जाता है. ये विश्राम काल चार महीने तक चलता है. आषाढ़ माह के बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा.


आषाढ़ में आने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट


  • 2 जुलाई 2024, मंगलवार- योगिनी एकादशी 

  • 3 जुलाई 2024, बुधवार- प्रदोष व्रत 

  • 4 जुलाई 2024, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि

  • 5 जुलाई 2024, शुक्रवार- आषाढ़ अमावस्या

  • 6 जुलाई 2024, शनिवार- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

  • 7 जुलाई 2024, रविवार- जगन्नाथ रथयात्रा

  • 9 जुलाई 2024, मंगलवार- विनायक चतुर्थी

  • 17 जुलाई 2024, बुधवार- देवशयनी एकादशी

  • 19 जुलाई 2024, शुक्रवार- प्रदोष व्रत

  • 20 जुलाई 2024, शनिवार- कोकिला व्रत

  • 21 जुलाई 2024, रविवार- गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा


कब है योगिनी एकादशी 
हिंदू पंचाग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली योगिनी एकादशी  1 जुलाई को सुबह 10.26 बजे शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 2 जुलाई को सुबह 8.42 बजे होगा. 


कब है आषाढ़ अमावस्या
इस साल आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ अमावस्या का आरंभ 5 जुलाई को सुबह 4.57 बजे होगा. वहीं, इसका समापन 6 जुलाई को सुबह 4.26 मिनट पर होगा.  


ये भी पढ़ें- छुट्टियां खत्म और खुल गए स्कूल, बच्चों की सेहत के लिए टिफिन में बनाएं ये टेस्टी डिशेज


कब से शुरू हो रही है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
इस साल आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है.  इस बार गुप्त नवरात्रि 10 दिनों तक रहेगी. दरअसल, चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने के कारण नवरात्र 10 दिन की रहेगी. गुप्त नवरात्रि 15 जुलाई तक रहेगी. 


कब है देवशयनी एकादशी
इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक देवशयनी एकादशी की आरंभ 16 जुलाई मंगलवार की रात 8. 33 बजे से होगा. वहीं, इसका समापन  17 जुलाई बुधवार को रात 9. 02 बजे होगा. 


कब है गुरु पूर्णिमा
इस साल गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी.  गुरु पूर्णिमा का आरंभ 20 जुलाई  को शाम 05.59 बजे से होगा, जिसका समापन  21 जुलाई 2024 को दोपहर 03.46 बजे होगा. इस साल 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- Kabir Ke Dohe: पढ़िए संत कबीर के 8 दोहे, जो जीवन में सही राह अपनाने में करेंगे मदद