आज दिया जाएगा डूबते सूर्य देव को पहला अर्घ्य, जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय
Chhath Puja 2024: छठ के महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. आइए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त पर अर्घ्य किस समय दिया जाएगा.
Chhath Puja 2024: आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. छठ पर्व से लोगों की एक गहरी आस्था और भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोग पूरे साल छठ पूजा का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं. क्योंकि, यही वह मौका होता है जब पूरा परिवार एक साथ आता है. आज यानी तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. आइए जानते हैं क्या रहेगा अर्घ्य का समय...
आज यानी गुरुवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ व्रत रखने वाली महिलाएं आज शाम को नदी या तालाब के किनारे बने हुए छठ घाट पर पूरी निष्ठा भाव से भगवान सूर्य की उपासना करती हैं. इस दौरान वे पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर को ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की कामना करती हैं.
ढलते सूर्य को अर्घ्य देने का समय
आज यानी 07 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 31 मिनट पर है. ऐसे में इसी समय पर छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसे अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य कहा जाता है, जिसका अर्थ ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देना होता है.
छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय का समय
कल यानी 08 नवंबर को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का समय 6 बजकर 40 मिनट पर है. हालांकि, अलग-अलग शहरों में ये टाइमिंग भिन्न हो सकती है. कल यानी शुक्रवार को सूर्योदय के समय व्रती महिलाएं भगवान भास्कर का पूर्ण विधि विधान से अर्घ्य अर्पित कर छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. कल छठ पर्व का आखिरी दिन होगा. अर्घ्य देने के बाद कल 36 घंटे के व्रत का पारण भी किया जाएगा.
सूर्य देव को अर्घ्य देने का मंत्र
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ आदित्याय नमः
ॐ वरुणाय नमः
ॐ मित्राय नमः
ऊं घृणि सूर्याय नमः
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न लेखों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. zee mpcg इसकी पुष्टि नहीं करता है.)