भूल जाइए कमला हैरिस को! अब कीजिए 'उषा' की बात, जिसे ट्रंप ने बताया खुद से ज्‍यादा टैलेंटेड
Advertisement
trendingNow12503781

भूल जाइए कमला हैरिस को! अब कीजिए 'उषा' की बात, जिसे ट्रंप ने बताया खुद से ज्‍यादा टैलेंटेड

Usha Vance Parents: अमेरिका की पहली महिला राष्‍ट्रपति बनने का कमला हैरिस का सपना टूट गया है लेकिन एक अन्‍य भारतीय महिला अमेरिका में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही है. 

भूल जाइए कमला हैरिस को! अब कीजिए 'उषा' की बात, जिसे ट्रंप ने बताया खुद से ज्‍यादा टैलेंटेड

Usha Vance Religion : अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप ने शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया है. वहीं कमला हैरिस का अमेरिका की पहली महिला राष्‍ट्रपति बनने का सपना टूट गया है. भारतीय मूल की कमला हैरिस के अमेरिकी राष्‍ट्रपति ना बनने से कई भारतीयों की उम्‍मीदों को भी झटका लगा है. लेकिन इसी बीच एक अन्‍य भारतीय मूल की महिला अमेरिका में चर्चा में आ गई है. यही नहीं अब तो पूरी दुनिया में उषा वेंस के बारे में लिखा, पढ़ा और देखा जा रहा है. उषा वेंस अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस की पत्‍नी हैं.  

यह भी पढ़ें: ट्रंप की बेटी पाकिस्‍तान में, ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आई 'सगी' बेटी!

सेकंड लेडी बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था. जेडी वेंस व्हाइट अमेरिकी नागरिकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. चुनावों में जीत के साथ अब उनकी पत्‍नी उषा वेंस अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रही हैं. 38 साल की उषा वेंस भारतीय मूल की महिला हैं और उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है कि वे अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान से यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'उसे जेल से निकालिए, वो जम्‍मू में शांति..!

ट्रंप ने की जमकर तारीफ

राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जब ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, तब उन्‍होंने जेडी वेंस के साथ खड़ी उनकी पत्‍नी उषा की भी जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा, 'अगर मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि वह (उषा) मुझसे कहीं ज्यादा निपुण है. लोग यह नहीं जानते कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं.'

आंध्र प्रदेश से है कनेक्‍शन

भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा सैन डिएगो उपनगर में पली-बढ़ी हैं. उषा वेंस के माता-पिता का पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में वडलुरु है.

 

Trending news