Kharmas 2024 Start Date: हिंदू धर्म में खरमास के महीने का विशेष महत्व है. इस दौरान पूरे एक महीने तक सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. हालांकि, खरमास के समय में पूजा-पाठ किया जाता है. सूर्य के मीन या धनु राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू होता है. आइए जानते हैं कब शुरू हो रहा खरमास का महीना और इस दौरान किन-किन कार्यों की मनाही होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब शुरू हो रहा खरमास? (Kharmas 2024 Start And End Date)
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक, 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. वहीं, 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और  इसी दिन खरमास का समापन हो जाएगा. 


खरमास के दौरान ना करें ये काम
खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान शादी-विवाह ,गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, नामकरण, जैसे मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है. इसके साथ ही खरमास में कोई नया कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.  


  • खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ काम वर्जित होते हैं.

  • खरमास में मुंडन,गृह प्रवेश और सगाई आदि कार्य वर्जित होते हैं.

  • खरमास में घर बनवाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

  • खरमास में भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • खरमास में नया वाहन और मकान नहीं खरीदना चाहिए.


खरमास में करें ये उपाय
खरमास में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. इस दौरान विष्णु मंत्र का जाप करना अत्यंत ही फलदायी माना जाता है. खरमास में  गुरु ग्रह से संबंधित उपाय करना चाहिए. खरमास के दौरान सूर्य देव को अर्घय देना बहुत शुभ होता है. 


भगवान सूर्य अर्घ्य मंत्र (Kharmas 2024 Surya Pujan Mantra)
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात।।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर


ये भी पढ़ें- सूर्य गोचर से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, मान-सम्मान के साथ मिलेगी धन-दौलत


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)