MP News Highlights: कल जारी होंगे MP बोर्ड के रिजल्ट, बघेल पर सरोज पांडेय का निशाना; पढ़ें दिनभर की खबरें

अभिनव त्रिपाठी Tue, 23 Apr 2024-11:12 pm,

MP News 23 April 2024 Highlights: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News 23 April 2024 Highlights​: आज 23 अप्रैल दिन मंगलवार हनुमान जयंती मनाई गई. आज की दिन छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ा रहा. पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहें. इसके अलावा जेपी नड्डा एमपी में कमान संभाली. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Manendragarh News: बघेल पर  सरोज पांडेय का निशाना
    - दूसरे चरण के मतदान को लेकर सरोज पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर दिया बड़ा बयान
    - सरोज पांडेय ने कहा- हारे हुए व्यक्ति के बारे मे क्या पूछते हैं. राजनांदगाव से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

  • Jashpur News: मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
    जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में फरार चल रहे सरगना को पत्नी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में शामिल एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ 3 सगे भाई बहन जिसमें 2 नाबालिग लड़कियां और 1 नाबालिक लड़का शामिल है.

  • Mandla News: बिछिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित
    बिछिया सीएमओ संजयबाबू घाटोडे निलंबित
    कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा की कार्रवाई
    कलेक्टर सलोनी सिडाना की अनुशंसा पर हुआ एक्शन
    सीएमओ पर पदीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारित ओर निर्वाचन कार्य मे लापरवाही का मामला
    निलंबन की अवधि में सीएमओ रहेंगे कलेक्ट्रेट में अटैच

  • अनूपपुर न्यूज: पिकनिक मनाने रेलवे कर्मचारी की मौत
    अनूपपुर पिकनिक मनाने गए रेलवे कर्मचारी की केवई नदी में डूबने हुई मौत
    बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए रेलवे के तीन कर्मचारी
    एक व्यक्ति की केवई नदी में डूबने से मौत हो गई है
    मृतक का नाम समरेंद्र सिंह नेगी s/o देवेंद्र सिंह नेगी जो बिलासपुर का रहने वाला था
    बिजुरी रेलवे में गार्ड के पद पर पदस्त था
    बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाई है

  • कल जारी होंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट
    - दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के काम की खबर
    - माध्यमिक शिक्षा मंडल कल दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा
    - शाम 4.बजे जारी होगा रिजल्ट

  • PM Modi Chhattisgarh Visit: 
    पीएम मोदी पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट
    एयरपोर्ट से राजभवन के लिए हुए रवाना
    पहली बार रायपुर में रात बिताएंगे पीएम मोदी
    कल सुबह अंबिकापुर के लिए होंगे रवाना

  • Morena News: मुरैना में भीषण सड़क हादसा
    राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ भीषण हादसा 
    ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
    गुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले 
    काफी देर तक लगा रहा जाम 
    पुलिस पूरे मामले की कर रही है जांच-पड़ताल

  • Dhar News: भोजाशाला में 33वें दिन का ASI सर्वे समाप्त
    भोजशाला से रवाना हुई ASI की टीम

  • JP Nadda in Tikamgarh: जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
    टीकमगढ़ में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
    कहा- गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और आधे बेल पर हैं
    एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अपने परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगा है
    ये जो घमंडिया गठबंधन है, इनका अलायंस दो बातों का है
    एक परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने में लगी हैं तो दूसरा जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वह भ्रष्टाचार को बचाने में लगे हुये हैं
    ये सब लोग इसी काम में लगे हुये है कोई और काम नहीं है

  • PM Modi Live: सक्ती में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा-
    आपने मुझे 10 साल देखा है.
    मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं.
    एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं.
    भरपूर मेहनत करता हूं.
    बाकी नेताओं को अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं.

  • Chhattisgarh News: PM नरेंद्र मोदी पहुंचे रायगढ़ 
    ओपी जिंदल हवाई पट्टी पर उनका हवाई जहाज हुआ लैंड
    कुछ ही देर बाद ओपी जिंदल हवाई पट्टी से जांजगीर चांपा जिले के ग्राम जेठा के लिए होंगे रवाना
    हवाई पट्टी के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है तैनात
    चार हेलीकाप्टर एक-एक करके हुए रवाना
    जांजगीर चांपा जिले के ग्राम जेठा के बाद वापस रायगढ़ से होंगे धमतरी के लिए

  • PM Modi in Chhattisgarh

    रायगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. 
    सेना के विमान से रायगढ़ पहुंचे पीएम मोदी. 
    हेलिकॉप्टर से जाएंगे सक्ती. 

  • टीकमगढ़ में गरजे नड्डा 

     

  • Tikamgarh News
    BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे टीकमगढ़.
    भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक के समर्थन में कर रहे हैं विशाल जनसभा को संबोधित. 

     

  • Surajpur News
    नगर पंचायत CMO के पुत्र ने घर में लगाई फांसी. 
    आत्महत्या करने का कारण है अज्ञात. 
    रायपुर के पलारी में पदस्थ है CMO जितेंद्र बहादुर पटेल. 
    चोपड़ा कालोनी की है घटना
    जांच में जुटी बिश्रामपुर पुलिस 

  • MP Board Result
    5वीं- 8वीं का बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी 
    पांचवीं में पास हुए 90.97% बच्चे. 
    आठवीं में 87.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए. 

     

  • MP Board Result
    5वीं - 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित. 
    परीक्षा में शामिल हुए थे करीब 24 लाख बच्चे 

  • Jashpur News
    धान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच 43 पर पलटा. 
    फरसाकनी धान मंडी से पोंगरो राइस मिल जा रहा था ट्रक,
    घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हुए घायल,
    कुनकुरी थाना क्षेत्र के इब नदी के पास की घटना. 

     

  • पीएम मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
     

  • PM Modi in MP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर सीएम मोहन यादव कर रहे हैं चर्चा.
    कल पांचवीं बार प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश आएंगे.
    पीएम की सागर और हरदा में जनसभा होगी.
     भोपाल में प्रधानमंत्री रोड शो भी करेंगे.

  • सीएम मोहन यादव ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

     

  • Gwalior News

    निर्माणधीन तीन मंज़िला मकान भर भराकर गिरा. 
    तीन मंजिला मकान पड़ोसी के दो मंज़िला मकान पर गिरा. 
    निर्माणधीन मकान में बेसमेंट बनाने का चल रहा था काम. 
    60 वर्षीय जगदीश वाल्मीकि नामक बुजुर्ग व्यक्ति मकान के मलवे में फंसा. 
    मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम
    दो जेसीबी मशीन की मदद से हटाया जा रहा गिरा हुआ मलबा

  • IPL 2024
    एक बार फिर आमने- सामने होगी लखनऊ- चेन्नई. 
    पिछले मुकाबले में लखनऊ ने दी थी चेन्नई को मात.

  • CM Vishnu Deo Sai

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जांजगीर लोकसभा के सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे. 
    सक्ती जिले के बाराद्वार में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल. 
    शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे सीएम साय.

  • Dhar News
    धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में खलघाट पुल भीषण हादसा. 
    ओवरटेक करने के चक्कर में ट्राले में घुसी बस 
    हादसे में 20 यात्री हुई घायल. 
    बस में सवार थे 52 यात्री 
    गंभीर बताई जा रही है तीन की हालत

     

  • Raipur News
    राजधानी रायपुर में शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी.
    बोरियाकला इलाके में चाकूबाजी.
    चाकूबाजी से एक की हुई मौत 3 गंभीर रूप से घायल.
    चाकूबाजी में आर्यन तोमर नामक युवक की मौत.
    देर रात शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए विवाद के बाद हुई थी चाकूबाजी

  • MP Board Result 

    आज घोषित होंगे कक्षा 5वीं-8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम.
    24 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए हैं शामिल.
    सुबह 11.30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र सभागार से रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
    इस साल 12 लाख से अधिक बच्चों ने पांचवीं और 11 लाख से अधिक बच्चों ने आठवीं की परीक्षा दी थी.
    दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल.

  • Raipur News
    राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का छत्तीसगढ़ दौरा.
    आज सुबह 10 रायपुर पहुंचेगी रंजीत रंजन.
    रायपुर एयरपोर्ट से सीधे महासमुंद जिले के लिए होंगी रवाना.
    महासमुंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी रंजीत रंजन.
    रायपुर के राजीव भवन में होगी प्रेस वार्ता 

  • Rajnandgaon News
    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेज किया चुनाव प्रचार. 
    आज राजनांदगांव के 20 गांवो में जनसंपर्क करेंगे भूपेश बघेल.
    कांग्रेस के घोषणा पत्र को भूपेश बघेल पहुंचा रहे हैं गांव - गांव.
    राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. 

     

  • Hanuman Jayanti
    देश भर में हनुमान जयंती की धूम 
    एमपी के कई मंदिरों में हो रहे हैं धार्मिक आयोजन

  • CM Mohan Yadav 

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रायसेन, नरसिंहपुर, रीवा औऱ सतना दौरे पर रहेंगे
    रायसेन के छींदधाम पहुंचकर सीएम दर्शन करेंगे.
    राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दोपहर 1.30 बजे रीवा औऱ सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.
    रायसेन औऱ नरसिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री.

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी 
    पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल से 2 दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
    23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में तीन सभा करेंगे. 
    23 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा में प्रधानमंत्री की सभा होगी. 
    लगभग एक बजे जांजगीर के सक्ती में सभा होगी. 
    इसके बाद प्रधानमंत्री की सभा दोपहर तीन बजे महासमुन्द लोकसभा के धमतरी में होगी. 
    इसके बाद मोदी राजधानी रायपुर लौटेंगे. 
    रायपुर में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 
    24 अप्रैल को सरगुजा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link