UP Heatwave Alert: आगरा, वृंदावन में पारा 46 डिग्री के पार, यूपी में अगले 3 दिन और बरसेगी आग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2252719

UP Heatwave Alert: आगरा, वृंदावन में पारा 46 डिग्री के पार, यूपी में अगले 3 दिन और बरसेगी आग

Uttar Pradesh Weather Updates: इस सीजन में पहली बार यूपी में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को कानपुर 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र में तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

UP Weather Update

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है.  तेज धूप और लू ने यूपी के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस सीजन में पहली बार यूपी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी ऐसी ही जारी रहेगी. 18 मई यानी आज के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर लू चलने की भी संभावना है. 19 मई को प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. शुक्रवार को आगरा में 46.9℃, मथुरा-वृंदावन में 46.9℃,  झांसी में 45.6℃, बागपत में 46℃, गोरखपुर में 42.4℃,  बहराइच में 43.4℃ तापमान रहा है.

तेज हवा के साथ लू
इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में 25 से 35 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा और कुछ जगहों पर लू चल सकती है.  पूर्वी यूपी में रात में भी गर्मी बने रहने की संभावना जताई गई है.  

19, 20, 21 और 22 मई को कैसा रहेगा मौसम
19 मई को प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 20 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर लू चलेगी. 21 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं. पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. पूरे यूपी में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 1-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

शुक्रवार को कैसा रहा मौसम
शुक्रवार को भी तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। गर्म पछुआ हवाओं की बढ़ती रफ्तार के चलते अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों  में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कानपुर में 45.0 46.9℃ दर्ज  किया गया. 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 42.4 46.9℃ डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 41.4 46.9℃ दर्ज हुआ.

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में न्यूनतम तापमान 
बहराइच और बहराइच में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 23.0 46.9℃ दर्ज हुआ.
 मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बाराबंकी और लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज हुआ.
इटावा में न्यूनतम तापमान 26.05 डिग्री दर्ज हुआ.
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 27.02 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में न्यूनतम तापमान 27.05 डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज हुआ.

Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम गिरे, यूपी में इतने रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड, जानें 10 ग्राम का रेट

Trending news