Mangalwar Vrat Upay: ऐसे तो हनुमान जी की पूजा सभी दिन हो सकते ही पर मंगलवार का दिन बजरंगबली के लिए समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों पर शनि दोष होता है उन्हें मंगलवार का व्रत रखना चाहिए. साथ ही साथ विधि विधान से पूजा करना चाहिए. इससे शनि दोष दूर हो सकता है और व्रत रखने वाले लोगों के जीवन में प्रसन्नता आ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल के दिन व्रत करने के फायदे
-ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई मांगलिक दोष से पीड़ित हैं, तो इस दिन व्रत जरूर रखे. आपका मांगलिक दोष दूर हो सकता है.
-आर्थिक तंगी से परेशान या जिन पर कर्ज का बोझ है, उन लोगों द्वारा मंगलवार का व्रत किया जा सकता है.
-ऐसी मान्याता है कि शादीशुदा जीवन में चल रही परेशानी को दूर करने के लिए मंगलवार का व्रत किया जा सकता है.
-हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, इसलिए उनके लिए व्रत रखने से जीवन के सभी प्रकार के संकट या कष्ट दूर होते हैं.  


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope: अगले 7 दिन इन लोगों को होगा बंपर लाभ, इनकी लाइफ में आएगी प्रॉबल्म, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


 


व्रत कैसे शुरू करें
मंगलवार का व्रत किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगल को कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि 21 मंगलवार का व्रत रखने से सभी मनोकामना पूरी होने की संभावना रहती है.  इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना भी शुभ माना जाता है.


मंगलवार पूजा विधि
इस दिन ब्रह्म मुहू्र्त में उठकर स्नान कर सूर्य देवता को जल चढ़ाकर व्रत की शुरुआत करें. ऐसा कहा जाता है हनुमान जी के साथ भगवान राम और मां सीता की पूजा करने से व्रत का फल जल्द और ज्यादा मिलता है. भोग में बूंदी के लड्डू जरूर चढ़ाएं. इसके साथ तुलसी के पत्ते का भी प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि संकटमोचन को तुलसी के पत्तों से काफी लगाव है. पूजा में रोली अक्षत जरूर रखें और बजरंग बली को लाल या केसरिया रंग का फूल चढ़ाएं. पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें. पूजा करने के बाद आरती करें . इन उपायों को अपनाने से बाबा बजरंग बली की कृपा आपके और आपके परिवार के ऊपर बरस सकती है.



Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले आप किसी ज्योतिष के जानकार की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: नई प्रॉपर्टी और बैड लक कनेक्शन, फ्लैट या मकान खरीदी में रखें 7 बातों का ध्यान