Importance of Mehandi Before Marriage: देवउठनी एकदाशी से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गया है. यानी अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. भारतीय संस्कृति में शादी के समय अलग-अलग तरह की रस्में निभाई जाती हैं. इसमें मेंहदी की रस्म काफी अहम होती है. भारत के लगभग सभी राज्यों में शादी की अलग-अलग रस्में और परंपराएं होती हैं, लेकिन मेंहदी की रस्म हर कल्चर में होती है. दूल्हा और दुल्हन दोनों को मेंहदी लगाने का रिवाज है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मेंहदी क्यों लगाई जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 श्रृंगार में है शामिल 
बहुत कम लोग जानते हैं कि मेंहदी 16 श्रृंगार में शामिल है. साथ ही इसे प्यार की निशानी भी माना जाता है. मान्यता है कि जो वर-वधू की मेंहदी जितनी गाढ़ी होती है उसका पार्टनर उससे उतना ही ज्यादा प्यार करता है. इसके अलावा ये भी माना जाता है कि जिसके हाथ में जितने लंबे समय तक मेंहदी का रंग होता है, उसके लिए उसका पार्टनर उतना ही भाग्यशाली माना जाता है. 


क्यों लगाई जाती है मेहंदी
दरअसल, मेंहदी की तासीर ठंडी होती है. साथ ही माना जाता है कि शादी के समय दूल्हा और दुल्हन दोनों को काफी घबराहट होती है. ऐसे में ठंडी तासीर होने वाली मेंहदी बॉडी टेंपरेचर को मेंटेन रखती है. साथ ही शरीर को ठंडक पहुंचाती है. दूल्हे-दुल्हन को शादी के दौरान घबराहट न हो इसलिए मेंहदी लगाई जाती है. 


ये भी पढ़ें- Health Tips: सर्दियों में इन चीजों का सेवन है वरदान! भाग जाएगी ठंडी और दिन भर शरीर में रहेगी एनर्जी


मेंहदी लगाने के फायदे
जानिए मेंहदी लगाने से क्या फायदे मिलते हैं- 
- शादी के समय दूल्हा-दुल्हन दोनों को शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी होता है. ऐसे में मेंहदी की खुशबू मस्तिष्क को ठंडा और शांत रखती है. 
- मेंहदीकी पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं. इसे पीसकर ही मेंहदी बनाई जाती है.ऐसे में जब आप मेंहदी की पत्तियों को पीसकर अपने हाथों में लगाती हैं,तो ये हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है. इससे वायरल बीमारियों का खतरा भी दूर होता है.


Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम आपको विनम्रता पूर्वक यह सूचित करना चाहते हैं कि ZEE MP-CG किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. यह एक साधारण जानकारी है, जो कि सामान्य जागरुकता पर आधारित है. इसकी वैधानिक पुष्टि नहीं की जा रही है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित सक्षम विशेषज्ञ से सलाह लेकर उसे क्रियान्वयन के स्तर पर लेकर आएं.