Numerology: हम अक्सर अंक ज्योतिष को समझने के लिए लोग कई ज्योतिषों के पास जाते हैं. जीवन के बारे में जानने के लिए कई लोगों को उत्सुकता होती है. जन्मदिन का हम सभी के जीवन में खासा महत्व है. केवल इसलिए नहीं कि हम उस दिन हमारा जन्म होता है बल्कि उससे हमारा भाग्य की दिशाओं पर सीधा प्रभाव पड़ता है. इस लेख में हम समझेंगे कि मूलांक-2 (Mulank 2) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व (Personality) कैसा होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक-2 (Mulank 2) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व कैसा होता है-
-जीवन के कार्यक्षेत्र में आसानी से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं.
-विभिन्न क्षेत्रों में काम करना पसंद करते हैं.
-विपरीत परिस्थितयों में नहीं घबराते हैं.
-एकाग्रता या ध्यान की कमी रहती हैं.
-ये लोग अपनी बात किसी से भी जल्दी नहीं बोल पाते हैं.
-इनकी एक विशेषता है कि ये कभी भी ऐसी बातें नहीं करते है जिससे लोगों को दुःख पहुंचे.
-इन लोगों को काफी कल्पनाशील माना जाता है.
-काम के प्रति बड़े रचनात्मक होते हैं.
-सामान्यतः इनकी सोच दूसरों से बिल्कुल अलग होती है इसीलिए इनका काम भी दूसरों से अलग दिखता है.
-काम के प्रति काफी इमानदार होते हैं.
-दूसरों के प्रति छल की भावना नहीं रखते हैं.
-ये शांत स्वभाव के होते है और अपने व्यक्तित्व के कारण लोगों को जल्द आकर्षित कर लेते हैं.
-ये लोग बुद्धिमान, समझदार और होशियार भी बहुत होते हैं.
-चीजों को आसानी से हैंडिल कर लेते है. कठिन समय में बिना घबराएं सिचुएशन को हैंडिल कर लेते हैं.
-सोच समझकर निर्णय लेते हैं.


करियर
-कल्पनाशील होने के कारण इनमें लेखक बनने के गुण होते हैं.
-कई कलाओं में निपुण होते हैं.
-इनके अस्थिर स्वभाव के कारण शिक्षा में रूकावट आती हैं.
-कई कार्यक्षेत्रों जैसे शिक्षा विभाग, बैंक, न्याय के क्षेत्रों में इन्हें अच्छी सफलता मिलती है.


Disclaimer:  अंक ज्योतिष में मूलांक 2 वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.