मजबूत इच्छा-शक्ति वाले होते हैं इस मूलांक के व्यक्ति, जानिए इनसे जुड़ी बेहद खास बातें
Numerology 9: अंक ज्योतिष किसी के जीवन में भी बड़ी भूमिका निभाता है. अंको का हमारे जीवन में क्या असर पड़ता है, इसे जानना आवश्यक है.
Date of Birth: हम जिस दिन जन्म लेते है वो दिन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है. उससे हमारे जीवन की भाग्य-दिशा तय होती है. इसलिए अंको को समझना भी जरूरी है. कई लोग इस पर बहुत विश्वास करते है. इस लेख में हम समझेंगे कि मूलांक 9(Mulank 9) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व (Personality) कैसा होता है.
ऐसा होता है मूलांक-9 (Mulank 9) के लोगों का व्यक्तित्व
- इन पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. जिसके कारण ये हरफनमौला प्रवृत्ति के होते हैं.
- ये लोग उत्साही और चुलबुले होते हैं.
- हंसी-मजाक पसंद करते है जिसके कारण दोस्तों के बीच लोकप्रिय होते हैं.
- ये लोग खुद से अपनी परेशानियों का हल निकालना पसंद करते हैं.
- इन लोगों को अनुशासन में रहना अच्छा लगता है.
- इनकी खासियत होती है परिस्थितियों का सामना करते हैं.
- ये सिद्धांतों के पक्के होते हैं.
- इनके दृढ़ इच्छा शक्ति इतनी प्रबल होती है कि इसके बल पर वो कई उपलब्धियों को हासिल करते हैं.
- इनको मान-सम्मान बहुत प्रिय होता है.
- किसी के अधीन रहकर कार्य करना इनके लिए कठिन होता है.
- शारीरिक रूप से बलवान होते हैं.
- इनमें तर्क करने की प्रबल क्षमता होती है. इसलिए पढ़ाई में अव्वल होते हैं.
- विज्ञान में रुचि ज्यादा होती है जिसके कारण वैज्ञानिकता पर तार्किक होते हैं.
इनका रिलेशनशिप
-जीवनसाथी ऐसा चाहते है जो इनके अनुसार चले.
- ये लोग भोग-विलास में ज्यादा भरोसा रखते हैं.
-आर्थिक दृष्टि से मजबूत होते हैं.
- दांपत्य जीवन में समस्या का सामना करते हैं.
परेशानियों को दूर करने के लिए क्या कर सकते है-
इन पर मंगल का प्रभाव रहता है जिसके कारण उनको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. मंगलवार और शनिवार के दिन खासकर मंदिर में जा कर भगवान हनुमान की उपासना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.
Disclaimer: अंक ज्योतिष के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.