Numerology 5: जब हम जब जन्म लेते हैं वो दिन हमारे जीवन का खास दिन होता है. उससे हमारे जीवन की भाग्य की दिशा तय होती है. इसलिए इसको समझना भी जरूरी है. कई लोग इस पर बहुत विश्वास करते हैं. इस लेख में हम समझेंगे कि मूलांक 5 (Mulank 5) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व (Personality) कैसा होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा होता है मूलांक-5 (Mulank 5) के लोगों का व्यक्तित्व
- उन्हें बचपन से ही बुद्धिमान माना जाता है
- अपनी बुद्धिमत्ता के कारण काफी रुपए भी कमाते हैं
- उनके स्‍वामी बुध ग्रह को माना जाता है जो बुद्धि, धन, व्यापार, संवाद  का कारक हैं
- ये अपनी जिंदगी में चुनौती को स्वीकार करते है और उसे आसानी से पार भी करते हैं
- उनकी पर्सनालिटी आम होती है लेकिन ये बड़े ही खुशमिजाज होते हैं
- ये अपने बर्ताव के कारण लोगों का दिल जीत लेते हैं
- ये  बातूनी होते हैं और शायद ही कभी उदास नजर आते हैं


करियर
- उनका व्यापार करने पर उसमें सफलता मिलती है
- नौकरी करने में भी ये ऊंचा पद पाते हैं
- पैसा खूब कमाते हैं पर पैसे की बजाय अपनी तेज बुद्धि के कारण सम्मान पाते हैं
- ये आमतौर पर पैसे खूब कमाते हैं
- ये नई खोज, रचनात्मकता के दम पर खूब धन कमाते हैं
- ये व्यापार में जाते है तो बहुत अमीर बनते हैं
- इसके मीडिया और लेखन के क्षेत्रों में सफल होते हैं


रिलेशनशिप
- इनका अपने भाई-बहनों और परिवार वालों के साथ सामान्य रिश्ता रहता है
- प्यार के मामले में काफी मुश्किलों का सामना करते हैं. इनकी लव-लाइफ में स्थिरता नहीं रहती है
- इनकों अपनी लव लाइफ में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं


Disclaimer: यहां अंक ज्योतिष के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.