Dreams Astrology: सपनों का होता है किस्मत कनेक्शन! नींद में दिखे कुछ ऐसा तो हो सकती है बल्ले-बल्ले

Dreams Astrology: आपको ये तो पता ही होगा की सनातन धर्म में सपनों का किस्मत से कनेक्शन (Dream Luck Connection) होता है. आइये आज जानें कुछ ऐसे सपनों के बारे में जिनसे किस्मत के बल्ले-बल्ले होने के संकेत मिलते हैं.

1/9

सपनों का किस्मत कनेक्शन | Kismat Connection

निश्चित रूप से सपने तो आप देखते होंगे. कई बार ये अच्छे को कई बार ये बुरे भी होते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि इनका आपकी किस्मत और सेहत से भी इसका कनेक्शन होता है. आज हम इसी के बारे प्रचलित मान्यताओं को जानेंगे.

2/9

सपनों का अर्थ | Sapno Ka Arth

स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का अर्थ होता है. चाहे वो बुरा हो या अच्छा. सपने कई बार हमारे भूतकाल के आधार पर होते हैं तो कई बार ये जीवन में होने वाली किसी शुभ या अशुभ घटना का संकेत होते हैं. आइये जानें कुछ सपने जो आपकी किस्मत को चमकाने का संकेत देते हैं.

3/9

खरबूज या तरबूज दिखना | Melon or Watermelon

अगर सपने में खरबूज या तरबूज दिखाई दे है तो समझ लें कि आपके पास धन आ सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये बेहद शुभ होता है. इससे जीवन की तंगी दूर होने के संकेत मिलते हैं.

4/9

भगवान के दर्शन | God Worship

सपने में देवी देवता या भगवान के दर्शन स्वप्न शास्त्र के अनुसार काफी शुभ होते हैं. ऐसा सपना आपको सफलता और खुशहाली का संकेत दे रहा होता है. मानकर चलिए की इससे जीवन खुश होने वाला है.

5/9

बुजुर्ग महिला | Elderly Woman

सपने में बुजुर्ग महिला बेहद शुभ होती है. स्वप्न शास्त्र बुजुर्ग महिला का दिखान मान सम्मान और धन की वृद्धि की ओर इशारा करता है. ये भी कहा जा सकता है की जल्द धन मिलने वाला है.

6/9

बादल | Cloud

सपने में बादलों का दिखना शुभ होता है. यह बताता है कि जल्द ही आपको लाभ लाभ होने वाला है. ऐसा सपने दिखे तो व्यक्ति को निवेश या कारोबार में बढ़त मिल सकती है.

7/9

दूध पीना | Drinking Milk

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद को दूध पीते देखना बेहद शुभ है. ऐसे सपने खुशहाली के प्रतीक होते हैं. इससे व्यक्ति को शांति मिलने के आसार होते हैं.

8/9

सपने में रोना | Weeping

सपने में खुद को रोते देखना भी शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो ऐसे व्यक्ति को सुख और धन की प्राप्ति होती है. यह सपना जल्द ही कोई अच्छा समाचार की ओर संकेत है.

9/9

डिस्क्लेमर | Disclaimer

सपनों के वास्तु (Dreams Astrology) लिखा गया ये लेख सामान्य मान्यताओं और मीडिया रिपोर्ट के साथ-साथ समय-समय पर दिए गए प्रवचनों और चर्चित कथाओं पर आधारित है. हम इसे लेकर कोई दावा नहीं करते हैं. हमारा अनुरोध है कि संबंधित विषय के जानकार से आप सलाह जरूर लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link