दशहरे पर जरूर करें ये उपाय, शनि की महादशा से मिलेगी मुक्ति! करियर में होगी तरक्की
Dussehra 2024 Upay: दशहरा या विजयादशमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करके जीवन में सफलता और सुख-शांति पाई जा सकती है.
दशहरा जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. साथ ही इसी दिन मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा. इसलिए इस साल दशहरा शनिदेव की कृपा पाने के लिए भी खास है. ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं दशहरे के दिन किए जाने वाले कुछ अचूक उपाय.
दशहरे के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाएं. इससे शनि दोष, शनि महादशा, साढ़ेसाती, ढैय्या आदि परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
दशहरे के दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
यदि घर में नकारात्मकता या बुरी नजर है तो दशहरे की सुबह या रात को 7 लौंग, कपूर और 5 तेजपत्ते जलाकर उसका धुआं पूरे घर में फैलने दें.
दशहरे के दिन झाड़ू दान करना शुभ माना जाता है. दशहरे की शाम को किसी नजदीकी मंदिर में झाड़ू दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है.
करियर और व्यापार में तरक्की पाने के लिए दशहरे के दिन सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए. मान्यता है कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति पर आने वाली हर विपत्ति टल जाती है और तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को देखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि दशहरे पर इस पक्षी को देखने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.