Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर से आज बदलेगी 3 राशियों की किस्मत, खुल जाएंगे भाग्य

Shukra Gochar Effect: 27 नवंबर यानी आज शुक्र का गोचर हो रहा है. शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इसका 3 राशियों पर तगड़ा प्रभाव होना है. आइये जानें क्या प्रभाव पड़ेगा.

1/7

शुक्र गोचर का प्रभाव | Shukra Gochar Effect

ज्योतिष में बताया गया है की एक समय के बाद सभी ग्रह राशि बदलते हैं. ऐसा पूरे साल होता है. इसका असर 12 राशियों और अच्छा और बुरा बड़ता है. कई बार ये फल देने वाला होता है तो कई बार ये कष्टकारी हो सकता है. 27 नवंबर यानी आज भी शुक्र का गोचर होने वाला है. आइये जानें ये किस राशि पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.

2/7

शुक्र गोचर | Shukra Gochar Date

आज यानी 27 नवंबर, दिन सोमवार को शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन होगा. वैदिक गणना के अनुसार, इसका तीन राशियों पर अच्छा तगड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. इससे उनका भाग्य उदय होगा.

3/7

वैदिक पंचांग | Vaidik Panchang

वैदिक पंचांग की मानें तो 27 नवंबर को धन, वैभव और सुख-समृद्धि वाले शुक्र ग्रह का तुला राशि में गोचर होने वाला है. इसका प्रभाव मेष राशि, वृषभ राशि, सिंह राशि पर इसका सकारात्मक होगा.

4/7

मेष राशि | Aries

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर न्यायिक मामलों, वैवाहिक जीवन की समस्याओं का अंत करने वाला होगा. व्यापार में सफलता के साथ नया निवेश में शुभ समय देने वाला है.

5/7

वृषभ राशि | Taurus

वृषभ राशि वालों के लिए ये दिन धन संबंधित समस्याओं को दूर कर देगा. इससे नौकरी में बदलाव की योजना बन सकती है. फंसा हुआ धन मिलने के साथ मांगलिक कार्य हो सकते हैं.

6/7

सिंह राशि | Leo

सिंह राशि पर भी इस गोचर का अच्छा असर पड़ने वाला है. योग्य साथी के साथ संतान संबंधित सुख मिलेगा. कार्य क्षेत्र और व्यवसाय-व्यापार में लाभ हो सकता है. धन संबंधित समस्याओं के खात्में का अच्छा योग है.

7/7

ध्यान दें..!

शुक्र गोचर (Shukra Gochar) और उसके प्रभाव को लेकर दी गई ये जानकारी पौराणिक मान्यता, प्रवचनों और पंचांग के आधार पर लिखी गई है. Zee MPCG इस संबंध में कोई दावा पुष्टि नहीं करता है. आप चाहें तो ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link