Weekly Love Horoscope: इस सप्ताह इन्हें मिलेगा सच्चा साथी; शानदार रहेगी मेष, तुला और मीन की लव लाइफ
Weekly Love Rashifal: इस सप्ताह मेष, तुला और मीन राशि के जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. जानें राशि अनुसार आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी.
मेष
इस हफ्ते आपकी अपने पार्टनर से अच्छी बॉन्डिंग बनेगी. सप्ताह के अंत में साथ में सुखद समय बीतेगा. दोनों के बीच नोक-झोंक होने से प्यार बढ़ेगा.
वृषभ
सप्ताह की शुरुआत में प्यार बना रहेगा लेकिन अंत में मनमुटाव और बहस हो सकती है. अपने गुस्से में काबू रखें और पार्टनर की बात को अच्छे से सुनें.
मिथुन
आपसी प्यार बढ़ेगगा. साथी के साथ रोमांटिक समय गुजरेगा. आपको अपने पार्टनर से सरप्राइज भी मिल सकता है.
कर्क
रिश्ते में प्यार और मधुरता आएगी. लेकिन बेवजह शक करने से लड़ाई हो सकती है. कोई भी फैसला लेने से पहले हर पहुलओं पर बात कर लें.
सिंह
इस हफ्ते आपको अपने साथी के साथ सुखद समय बिताने को मिलेगा. रोमांस भी बढ़ेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.
कन्या
छोटी सी बात से शुरू हुई नोक झोंक से लड़ाई बढ़ सकती है. गुस्सा काबू में रखें. सप्ताह के अंत तक रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी.
तुला
आपका समय रोमांटिक बीतेगा एवं जीवन में सुख-समृद्धि महसूस होगी. वीकेंड पर डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है.
वृश्चिक
बेचैनी और गुस्से से मूड खराब रहेगा. साथी से शिकायतें बढ़ेंगी. पार्टनर से बात कर सभी चीजें क्लियर करें.
धनु
सप्ताह की शुरुआत में रिश्ता मधुर रहेगा. सप्ताह के अंत में वाद विवाद हो सकता है. पार्टनर को समय दें और उनकी बातों के समझे.
मकर
आपको पार्टनर को ज्यादा समय देने की जरूरत है. अपने पार्टनर से बात करें और सभी मनमुटाव दूर करें.
कुंभ
लव लाइफ में उदासी और बेचैनी से मानसिक तनाव रहेगा. खुद पर संयम रखें. कोशिश करें न सिर्फ अपने बल्कि अपने पार्टनर के नजरिए से भी चीजों के देखें.
मीन
सप्ताह के शुरुआत में रिश्ते में खटास रहेगी. सप्ताह अंत तक सब ठीक हो जाएगा. पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है.
Disclaimer: यहां दी जानकारी अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित की गई. ZEE मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.