Shani Margi 2024: शनिदेव को कर्मों का न्याय देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. शनिदेव सबसे धीमी चाल चलते हैं. यही वजह है कि वे एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं. वर्तमान में शनिदेव कुंभ राशि में वक्री हैं. जो बहुत जल्द इसी राशि में मार्गी होंगे. शनिदेव के वक्री चाल का असर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के मुताबिक, शनिदेव इस समय अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री गति से गोचर कर रहे हैं. जो 15 नवंबर 2024 को शाम 5 बजकर 9 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होंगे. शनिदेव का कुंभ राशि में सीधी चाल चलने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह बहुत ही लाभदायक रहने वाला है.


कन्या राशि- शनिदेव का कुंभ राशि में मार्गी होना कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को किसी पुराने कर्ज और लंबी बीमारी से राहत मिल सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला इनके पक्ष में आएगा. धन लाभ के योग हैं. 


तुला राशि- इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव का कुंभ राशि में मार्गी होना बहुत उत्तम रहने वाला है. इस समय तुला राशि के जातक जिस कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. नौकरी-व्यापार में चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. लव लाइफ रोमांटिग होगी.


कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए शनिदेव का मार्गी होना बहुत लाभकारी रहने वाला है, लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन लाभ के योग बढ़ेंगे. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न लेखों पर आधारित है.  इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. zee mpcg इसकी पुष्टि नहीं करता है.)