कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में MP को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया, इसलिए उखाड़ फेंका: सिंधिया
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों पर सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार और मेरे बारे में कांग्रेस की तरफ से कई स्टेंटमेंट आ रहे हैं. मेरी जितनी चिंता इन्हें अब हो रही है, उतनी काश ये पहले कर लेते.
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को भोपाल पहुंचे. कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की सालगिरह का मौका था. सिंधिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां लंच पार्टी में शामिल होना था. भोपाल स्टेट हैंगर से निकलते हुए सिंधिया ने कांग्रेस के लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 15 महीने के शासन में मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था.
चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंगों को इन आसान तरीकों से छुड़ाएं, जानें ये 6 टिप्स
कांग्रेस की हालत ''सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'' वाली है
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों पर सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार और मेरे बारे में कांग्रेस की तरफ से कई स्टेंटमेंट आ रहे हैं. मेरी जितनी चिंता इन्हें अब हो रही है, उतनी काश ये पहले कर लेते. बात सिर्फ मेरी ही नहीं है. कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता और मध्य प्रदेश की फिक्र भी नहीं की. यही कारण है कि, आज देश और प्रदेश में कांग्रेस इस स्थिति में आ पहुंची है, जैसे 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है.
विधायक रामबाई के फरार पति के पोस्टर लगे, पुलिस दे रही दबिश, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
BJP और शिवराज सरकार का एक ही लक्ष्य ''राज्य का विकास''
इस दौरान सिंधिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'इसलिए उनके बारे में, दल के बारे में जितना हम कहें, उतना कम है. वे सिर्फ अपनी चिंता करें, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, मैं और भाजपा कार्यकर्ता जनता की चिंता बराबर कर रहे हैं. जनता के कल्याण और विकास की चिंता कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंक कर जनकल्याण वाली सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में स्थापित की गई है. हमारी पार्टी, उसके एक-एक कार्यकर्ता और हर नेता का एक ही लक्ष्य है ''मध्य प्रदेश का विकास''.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में शामिल SI गिरकर हुआ घायल, महाराज ने चोट पर लगाया 'मरहम'
राहुल गांधी और कांतिलाल भूरिया ने सिंधिया को लेकर दिए थे बयान
आपको बता दें कि राहुल गांधी कुछ दिनों पहले दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में सिंधिया को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इसके लिए उन्हें कांग्रेस में ही आना पड़ेगा. वहीं पूर्व कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी तंज कसते हुए सिंधिया को भाजपा में बैकबेंचर बताया था. उन्होंने कहा था कि सिंधिया की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, शर्त ये है कि उन्हें लिखित में माफीनामा मांगना होगा.
WATCH LIVE TV