नई दिल्ली: कांग्रेस में अंदुरुनी कलह और नेतृत्व संकट के बीच नया पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए सोनिया गांधी के दिल्ली आवास '10 जनपथ' पर अहम बैठक चल रही है. शनिवार सुबह शुरू हुई इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर जो चर्चा हुई उसके मुताबिक उन्हें कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसी चर्चा है कि कमलनाथ को कांग्रेस का कोषाध्यक्ष बनाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में अभी ठंड से राहत के आसार कम, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, और सर्द होंगी रातें


सोनिया को पत्र लिखने वाले 23 नेता भी शामिल
यह पहला मौका है जब अहमद पटेल की गैरमौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की इतनी बड़ी बैठक हो रही है. आपको बता दें कि अहमद पटेल की पिछले महीने कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी. इस बैठक में कुछ दिनों पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेता भी शामिल हो रहे हैं. इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, जितिन प्रसाद, राज बब्बर इत्यादि प्रमुख नाम शामिल थे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी मेंबर चुनाव को लेकर मंत्रणा होगी. बैठक में  कमलनाथ खुद उपस्थित हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं.


इलेक्शन में ब्लैकमनी! आयकर छापों में मिले दस्तावेजों से कई नेताओं सहित IPS अफसरों के नाम उजागर


पार्टी का फुल टाइम प्रेसिडेंट चुनने के लिए बैठक
इनके अलावा भूपेंद्र हुड्डा, मनीष तिवारी, विवेक तनखा, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चौहान, अमरिंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित, वीरप्पा मोइली, रेणुका चौधरी, मिलिंद देवड़ा भी बैठक में शामिल हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पार्टी जल्द ही नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ''पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी. कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज, सदस्य, कार्यकर्त्ता और सदस्य अध्यक्ष पद पर सबसे योग्य इंसान का चुनाव करेंगे. मुझे मिलकर 99.9% लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें.''


WATCH LIVE TV