MP: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कमलनाथ का BJP पर तंज, कही ये बात
कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम यहां एकत्र हुए हैं, उनको याद करने के लिए जिनके बलिदान के चलते हम यहां खड़े हैं. आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजाया था.
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (PCC) कमलनाथ ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा जहां-जहां बीजेपी भी सौदे की सरकार बन सकती है. आज हम संकल्प लें कि इस संविधान की रक्षा करेंगे और लोकतंत्र की नींव को हिलने नहीं देंगे, तभी हम स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कर सकते हैं.
कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम यहां एकत्र हुए हैं, उनको याद करने के लिए जिनके बलिदान के चलते हम यहां खड़े हैं. आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजाया था. इस आंदोलन में सभी समाज, धर्म, वर्ग के लोग जुड़े और ब्रिटिश हुकुमत को उखाड़ फेका.
कमलनाथ ने कहा कि हमारे संविधान में सभी वर्गों को सामान अधिकार दिया गया है. इतने वर्षों बाद संविधान में बहुत गिरावट आई है. संविधान बनाने वालों ने कभी नहीं सोचा था कि एक समय संविधान में इतनी गिरावट आएगी. इस दौरान संविधान की रक्षा के लिए उन्होंने युवाओं से भी अपील की.
कमलनाथ ने कहा कि नौजवानों को अब सोचना होगा कि हमारा भारत कैसा हो, इसलिए नौजवानों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. बीजेपी पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि संविधान बनाने वाले बाबा साहेब भी कभी नहीं सोचे होंगे कि संविधान में इतनी गिरावट आएगी और सरकारें गिराई जाएंगी.
Watch Live TV-