आगर-मालवा: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रचार का मोर्चा खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने संभाल लिया है. वे शनिवार को आगर-मालवा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जहां उन्होंने खराब सोयाबीन की फसल का जायजा लिया, वहीं किसानों के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव में आगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में बडौद में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान की हत्या हुई है, मध्यप्रदेश मे धनतंत्र की सरकार है. भाजपा मुंह चलाने की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है. मैं सौदे की राजनीति नहीं करता, मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लगाया सिंधिया पर MP पुलिस की गाड़ी में प्रचार करने का आरोप, पूछा- क्या आप हैं DGP, ADG?


दरअसल आगर-मालवा जिले के दौरे  पर शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बडौद तहसील के ग्राम लोधाखेड़ी के किसान सुरेश से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसान के खेत जाकर खराब सोयाबीन की फसल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि किसानों की हालत खराब है, युवाओं की हालत खराब है, मैंने बिना कहे खराब फसल का मुआवजा दिया था, चाहे आप अन्नदाता से पूछ लीजिए. 


आगर-मालवा जिले के बडौद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि सोयाबीन की फसल भी सिंधिया जी जैसी हो गई है, नखरे बहुत किए, नाटक बहुत किए और अंत मे धोखा दे गई.


WATCH LIVE TV: