मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जो तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर की है. उसमें वे अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ी में कर रहे हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. वे विभिन्न क्षेत्रों में बीजेपी को जिताने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस लगातार उनपर हमालवर है. विपक्षी पार्टी ने एक तस्वीर साझा कर सिंधिया पर मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ी में प्रचार करने का आरोप लगाया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जो तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर की है. उसमें वे अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ी में कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लगाए 'गद्दार सिंधिया वापस जाओ' के नारे, जिला अध्यक्ष समेत 500 लोग हिरासत में
ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार प्रसार की तस्वीर शेयर करने के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा ‘’श्रीअन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,आप प्रदेश के DGP, ADG हैं,आइजी हैं या डीआइजी डबरा में किस हैसियत से मप्र पुलिस के वाहन में जनसंपर्क कर रहे हैं?? कहा जाता है आपकी शिक्षा तो विदेशों में हुई है??.विदेशों में शिक्षा हासिल करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आखिर किस अधिकार से मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ी में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.?’’
श्रीअन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,आप प्रदेश के DGP, ADG हैं,आइजी हैं या डीआइजी डबरा में किस हैसियत से मप्र पुलिस के वाहन में जनसंपर्क कर रहे हैं?? कहा जाता है आपकी शिक्षा तो विदेशों में हुई है?? @JM_Scindia @JPNadda @ChouhanShivraj @narendramodi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/Poe31ibrcv
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 12, 2020
गौरतलब है कि किसी भी राज्य के पुलिस की गाड़ी को जनसंपर्क कार्यक्रमों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मप्र पुलिस की गाड़ी में प्रचार करने की तस्वीर कर आरोप लगाया है.
WATCH LIVE TV: