भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते दोनों मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि कितना शर्मनाक व आश्चर्यजनक है कि 15 साल से राज करने वाले जवाब की बजाय, उलटा विपक्ष से ही सवाल पूछ रहे हैं. कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि जिन्हें हिसाब देना चाहिए, जिन्हें विकास के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देना चाहिए, वे जवाब देने से मना कर रहे हैं और खुद विपक्ष से ही सवाल पूछ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठ पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं मिला- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि मेरे द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अभी तक आठ पत्र लिखे जा चुके हैं, उन पत्रों को समय-समय पर सार्वजनिक भी किया गया है, लेकिन आज तक उन पत्रों का शिवराज ने कोई जवाब नहीं दिया. कमलनाथ ने कहा कि विकास के मामले में दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, मुख्यमंत्री जरा सी अपनी उपलब्धियों को गिनाते नहीं थकते, मगर हकीकत में देश में हमारा प्रदेश विकास को लेकर नहीं, बल्कि दुष्कर्म, किसानों की आत्महत्या, कुपोषण, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन और बेरोजगारी को लेकर शीर्ष पर है. गौरतलब है कि हाल ही में सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को देशद्रोही बताया था. 


(इनपुट आईएएनएस से)