नई दिल्ली: हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व रक्षाबंधन की तरह ही मनाया जाता है. इसमें बहनें अपने भाई की सलामती के लिए तिलक लगाकर उनकी सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करती हैं. इस साल भाई दूज आज यानि 16 नवंबर को मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई दूज को यम द्वितीया या भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है. भाई दूज का त्योहार दीपावली के दो दिन बाद गोवर्धन पूजा के ठीक अगले दिन मनाया जाता है. इस पर्व के साथ ही पांच दिन के दीपोत्सव का समापन हो जाता है. आइये जानते हैं कि भाई और बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार क्यों मनाया जाता है? क्या है इसके पीछे की मान्यता?


क्यों मनाया जाता है भाई दूज?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव और उनकी पत्नी छाया की दो संताने थीं, यमराज और यमुना. दोनों में बहुत प्रेम था. बहन यमुना हमेशा चाहती थी कि भाई यमराज उनके घर भोजन करने आया करें. लेकिन यमराज उनकी विनती को टाल देते थे. एक बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर यमराज उनके घर पहुंचे. यमुना अपने घर के दरवाजे पर भाई यमराज को देखकर बहुत खुश हुईं. इसके बाद यमुना ने मन से भाई यमराज को भोजन करवाया. बहन का स्नेह देखकर यमदेव ने उनसे वरदान मांगने को कहा.


इसपर उन्होंने वरदान के रूप में यमराज से यह वचन मांगा कि वो हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भोजन करने आएं. साथ ही मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई का आदर-सत्कार के साथ टीका करें, उनमें यमराज का भय न हो. तब यमराज ने बहन को यह वरदान देते हुआ कहा कि आगे से ऐसा ही होगा. तब से यही परंपरा चली आ रही है. इसलिए भैयादूज वाले दिन यमराज और यमुना का पूजन किया जाता है.
शुभ मुहूर्त
भैया दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:10 बजे से 03:18 बजे तक है.


ऐसे करें भाई दूज की पूजा
भाई दूज के दिन बहनें आटे का चौक तैयार कर लें. व्रत रखने वाली बहनें पहले सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत शुरू करें. शुभ मुहूर्त आने पर भाई को चौक पर बिठाएं और उसके हाथों की पूजा करें. सबसे पहले भाई की हथेली में सिंदूर और चावल का लेप लगाएं फिर उममें पान, सुपारी और फूल इत्यादि रखें. उसके बाद हाथ पर कलावा बांधकर जल डालते हुए भाई की लंबी उम्र के लिए मंत्रजाप करें. भाई का मुंह मीठा कराएं और खुद भी करें. 


पूजा सामग्री
कुमकुम, पान, सुपारी, फूल, कलावा, मिठाई, सूखा नारियल और अक्षत आदि.


तिलक का महत्व 
प्राचीन काल से यह परंपरा चली आ रही है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए तिलक लगाती हैं. कहते हैं कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाती हैं उनके भाई को सभी सुखों की प्राप्ति होती है.


हिंदू मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन जो भाई अपनी बहन के घर जाकर उससे तिलक करवाता है और भोजन करता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है. 


BJP के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का निधन ​


मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू की स्किल ट्रेनिंग, MP के लाखों कामगारों को होगा फायदा ​


पशुओं को सजा कर उनके आसपास फोड़ते हैं पटाखे, क्योंकि यहां है अनूठी परंपरा ​


गोवर्धन पूजा पर प्रभु राम को चढ़ाया गया 56 भोग, पहनाये गए नए वस्त्र, देखें आकर्षक तस्वीरें..


Watch LIVE TV-