भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब पीने वालों की मौज होने वाली है. आबकारी विभाग (Excise Department) के नए आदेश के तहत अब बार, रेस्टोरेंट होटलों में लोगों को रात 12 बजे तक शराब मुहैया होगी. आबकारी विभाग के नए आदेश के बाद प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आबकारी विभाग ने प्रदेश भर में शराब परोसने का वक्त बढ़ा दिया है. मध्यप्रदेश में शराब की लाइसेंसी दुकानों पर अब सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर रात साढ़े 11 बजे तक शराब बिकेगी. तो वहीं प्रदेश के रेस्टोरेंट, बार, रिसोर्ट और होटलों में रात 12 बजे तक शराब परोसी जाएगी. आबकारी विभाग का मानना है कि राजस्व बढ़ाने के मकसद से प्रदेश में शराब बिकने का वक्त बढ़ाया गया है.


शराब की दुकानों के खुलने का वक्त बढ़ाए जाने को लेकर सूबे की सियासत भी गरमा गई है. मध्यप्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस गरीब किसानों को यूरिया बांटने की बजाय आधी रात तक शराब बांटेगी, तो अपराध का ग्राफ बढ़ेगा.


उधर, शराब परोसने का समय बढ़ाए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) की अपनी ही दलील है. कांग्रेस प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि देर रात तक शराब की दुकान खुलेंगी तो अपराध रुकेंगे. अपराधी सड़क पर निकलने की बजाए शराब पीते रहेंगे, तो अपराध नहीं होंगे.