इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना एपिसेंटर बनकर उभरे इंदौर में 17 मई को लॉकडाउन खत्म नहीं होने जा रहा है ऐसे संकेत कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए हैं. संभावना है कि इंदौर में लॉकडाउन की अवधि को 30 मई तक बढ़ा दिया जाए. देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण आगामी 17 मई को समाप्त हो रहा है. इंदौर के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर कोई भी फैसला लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल और खंडवा में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के टैंकरों से लीक हुई LPG, इंजीनियरों ने पाया काबू


इंदौर कलेक्टर ने कहा कि एमआईजी, मल्हारगंज, खजराना दरगाह के पास कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. जब तक स्थिति ठीक नहीं होती तब तक लॉकडाउन एक दम नहीं खोल सकते. केन्द्र सरकार की गाइडलाइन स्थानीय प्रशासन के लिए बाध्यकारी नहीं है. शहर की स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द लॉकडाउन समाप्त हो इसके लिए लोगों को ही संयम रखना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा.


VIDEO: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जांच कराने वाले बयान पर बिफरी कांग्रेस पार्टी, जानें क्या दिया जवाब


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना का सबसे बड़ा एपिसेंटर बनकर उभरा है. राज्य के कुल कोरोना केस में इंदौर का हिस्सा आधा से ज्यादा है. पत्रकारों ने जब 17 मई को इंदौर में लॉकडाउन खोलने को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह से सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब में कहा, 'किसने बोलो आप लोगों को कि 17 मई को लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा. शहर के स्वास्थ्य के लिए जो आवश्यक होगा, वही होगा 17 मई के बाद.'


WATCH LIVE TV