भोपाल रेलवे मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यह माल गाड़ी एलपीजी गैस लेकर कोंकण से आई थी. इसे भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर बकानिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट जाना था. यह माल गाड़ी भोपाल स्टेशन पर खड़ी थी. शनिवार सुबह इसके दो-तीन टैंकरों से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा.
Trending Photos
भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के दो-तीन टैंकरों से शनिवार सुबह अचानक लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) लीक होने लगी. हालांकि, कोई दुर्घटना होने से पहले ही भोपाल रेलवे प्रशासन ने इस पर काबू पा लिया और टैंकरों के लीकेज को सील कर दिया.
भोपाल रेलवे मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यह माल गाड़ी एलपीजी गैस लेकर कोंकण से आई थी. इसे भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर बकानिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट जाना था. यह माल गाड़ी भोपाल स्टेशन पर खड़ी थी. शनिवार सुबह इसके दो-तीन टैंकरों से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा.
फायर ब्रिगेड के इंजीनियरों ने 30 मिनट में लीकेज को किया बंद
आईए सिद्दीकी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंचीं. फायर डिपार्टमेंट के इंजीनियरों ने गैस लीकेज को रोकने में तुरंत काबू पा लिया. किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. फायर इंजीनियरों ने मालगाड़ी के सभी टैंकरों का निरीक्षण किया. इसके बाद माल गाड़ी को रवाना किया गया.
खंडवा में भी LPG ले जा रही रही मालगाड़ी के टैंकर में लीकेज
इसके पहले शुक्रवार रात खंडवा में भी एलपीजी ले जा रही मालगाड़ी के एक टैंकर में लीकेज हुआ था. पीथमपुर से भारत गैस कंपनी के टेक्नीशियन एवं इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर लीकेज बंद किया जिसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. यह मालगाड़ी कर्नाटक से एलपीजी गैस लेकर भोपाल जा रही थी.
WATCH LIVE TV