MP NEWS: गुना पहुंचे सिंधिया को मिली बुरी खबर, रद्द कर दिए आज के सभी चुनावी कार्यक्रम
Madhya Pradesh News: गुना में मंगलवार देर रात 3 भाजपा कार्यकर्ताओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. तीनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी बताए जा रहे हैं. सिंधिया भी गुना आते ही तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गए.
Madhya Pradesh News: गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों जोरशोर अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. वे एक दिन में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इस बीच बुधवार को सिंधिया ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. दरअसल, सिंधिया मंगलवार को गुना पहुंचे हुए थे और कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. तभी उन्हें खबर आई कि 3 भाजपा कार्यकर्ता हादसे का शिकार हो गए. खबर मिलते ही सिंधिया सभी कार्यक्रम रद्द कर जिला हॉस्पिटल पहुंच गए.
सिंधिया जब देर रात हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें आनंद रघुवंशी और कमलेश यादव की मौत की सूचना मिली. खुद केंद्रीय मंत्री कई घंटे अस्पताल में रहे. इस दौरान वे काफी दुखी दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि जिन तीनों कार्यकर्ताओं का एक्सीडेंट हुआ वे केंद्रीय मंत्री के बेहद करीबी थे. इस वजह से आज केंद्रीय मंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. खबर मिली है कि केंद्रीय मंत्री आनंद रघुवंशी व कमलेश यादव के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे. हादसे के शिकार तीसरे कार्यकर्ता मनोज धाकड़ हालत खतरे से बाहर है. दूसरी ओर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत्त थे युवक
गुना शहर के मीनाक्षी हॉस्पिटल के पास भाजपा कार्यालय के बाहर खड़े तीन भाजपा नेताओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. कार में सवार दोनों युवक शहर में संचालित निजी फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार कार दौड़ रहे थे.
कई दूर गिरे युवक
बताया जा रहा है कि इन युवकों ने मीनाक्षी हॉस्पिटल के आगे एबी रोड किनारे बने भाजपा चुनाव कार्यालय के बाहर खड़े तीन भाजपा नेताओं में इतनी जोरदार टक्कर मारी की उछल कर कई फीट दूर जाकर गिरे. दुर्घटना रात करीब 12 बजे की आसपास की है. इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी घायलों से मिलने रात को ही जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए.
रिपोर्ट: पूनम पुरोहित, गुना